Home छत्तीसगढ़ Chhattisgarh: कंडोरा और जामचुवा में हाथियों का आतंक, हमले में दो की...

Chhattisgarh: कंडोरा और जामचुवा में हाथियों का आतंक, हमले में दो की मौत

रायपुर: जशपुर जिले के पत्थलगांव के कुनकुरी वन परिक्षेत्र में मंगलवार की सुबह कंडोरा और जामचुवा गांव में घुसे दो हाथियों (elephants) ने जमकर उत्पात मचाया है। हाथियों के हमले में एक महिला और किसान की मौत हो गई है। कुनकुरी वन परिक्षेत्र में इस समय 5 दल में 45 हाथी विचरण कर रहे हैं। इस इलाके में बीते 15 दिन में हाथियों के हमले की तीन अलग- अलग घटनाओं में 4 लोगों की मौत हो चुकी है।

बताया जा रहा है कि कंडोरा निवासी मृतक किसान त्रिलोचन यादव मंगलवार की सुबह अपने लीची बगान में रखवाली के लिए सो रहा था। इस दौरान दंतैल हाथी (elephants) ने कुचलकर हत्या कर दी। घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी घटना कुनकुरी वन परिक्षेत्र के ग्राम जामचुवा की है। 62 वर्षीय वृद्ध महिला सनियारो बाई शौच के लिए घर से बाहर निकली, तभी उसका हाथी से सामना हो गया। महिला कुछ कर पाती इससे पहले हाथी ने महिला को अपने सूंड में पकड़ पटककर मार डाला।

ये भी पढ़ें..हजारों छात्रों का भविष्य अंधेरे में डाल रही जेपीएससी: हाई कोर्ट

डीएफओ जितेंद्र उपाध्याय ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बताया कि क्षेत्र में मखना हाथी घूम रहे हैं।जो वयस्क हाथी मदकाल में होने के कारण दल से निकाल दिए जाते हैं, उन्हें मखना हाथी कहा जाता है। ये बेहद खतरनाक और आक्रामक होते हैं। उन्होंने बताया कि 3 गश्ती दल हाथी (elephants) विचरण क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं। हाथियों के बढ़ते हमलों को देखते हुए अब 3 और पेट्रोलिंग टीम तैयार की गई है। वहीं कटहल पकने के कारण हाथियों का दल गांव में घुस रहे हैं। वन विभाग ग्रामीणों से कटहल तोड़कर उसे गड्ढों में डालने की अपील कर रहा है। उन्हें सुरक्षित और सतर्कता बरतने की सलाह दी जा रही है और बचाव के उपाय किये जा रहे हैं।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

Exit mobile version