प्रदेश हरियाणा

बिजली संशोधन बिल 2021 के खिलाफ बिजली कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, दी ये चेतावनी

7_160

फतेहाबादः बिजली के निजीकरण को लेकर लाए जा रहे बिजली संशोधन बिल 2021 के खिलाफ नेशनल कोर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी एम्पलाइज एण्ड इंजीनियर के आह्वान पर बिजली कर्मचारियों ने सोमवार को फतेहाबाद, रतिया, भट्टू व बड़ोपल में विरोध प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। फतेहाबाद में आयोजित विरोध गेट मीटिंग की अध्यक्षता ऑल हरियाणा पॉवर कार्पोरेशन वर्करज यूनियन के सब यूनिट वरिष्ठ उपप्रधान हनुमान खिचड़ ने की व संचालन यूनिट सचिव रामनिवास शर्मा ने किया।

बिजली कर्मचारियों को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता के तौर पर पहुंचे सर्कल सचिव भूप सिंह भड़ोलांवाली ने कहा कि केन्द्र सरकार पूरे देश के बिजली कर्मचारियों व जनता के विरोध के बावजूद बिजली निजीकरण बिल को इस मानसून सत्र में पारित करवाने पर तुली हुई है। उन्होंने कहा कि यह बिल आम जनता, गरीब, किसान व बिजली कर्मचारियों के खिलाफ है तथा पूंजीपतियों को अनाप-शनाप मुनाफा देने वाला है।

यह भी पढ़ेंः-मुंबई में मूसलाधार बारिश से रेलवे ट्रैक पर गिरा पहाड़ी का हिस्सा, कई ट्रेनों का आवागमन प्रभावित

इस बिल के पारित हो जाने से बिजली पर मिलने वाली हर तरह की सब्सिडी खत्म हो जाएगी। खेती के लिए महंगी बिजली मिलेगी जिससे खेती पर मंडराने वाला संकट ओर ज्यादा गहरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बिल से सरकारी बिजली वितरण निगमों की हालत बीएसएनएल की तरह हो जाएगी। कर्मचारियों व इंजीनियरों पर छंटनी की तलवार लटक जाएगी। कर्मचारी नेता ने सभी बिजली कर्मचारियों से आह्वान किया कि यदि केन्द्र सरकार ने जबरदस्ती बिल पास करवाने की कोशिश की तो पूरे देश के बिजली कर्मचारी और इंजीनियर 10 अगस्त को राष्ट्रव्यापी हड़ताल करेंगे जिसमें फतेहाबाद के सभी कर्मचारी बढ़ चढ़कर भाग लेंगे।