Home टॉप न्यूज़ Election Results 2023: रुझानों में BJP की बल्ले-बल्ले, MP में भाजपा...

Election Results 2023: रुझानों में BJP की बल्ले-बल्ले, MP में भाजपा को दो तिहाई बहुमत, राजस्थान भी ‘भगवा’

Assembly-Elections-Results-2023

Election Results 2023 : चार राज्यों के चुनाव नतीजों (सुबह 9-21 बजे) के रुझानों के मुताबिक भाजपा मध्य प्रदेश और राजस्थान में आगे चल रही है। शुरुआती रुझानों में मध्य प्रदेश में बीजेपी 150 और कांग्रेस 77  सीटों पर आगे चल रही है। जबकि राजस्थान बीजेपी 107 कांग्रेस+69 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं छत्तीसगढ़ के कांग्रेस 48 और बीजेपी 42 सीटों पर आगे है। इसके अलावा तेलंगाना में कांग्रेस +69, बीआरएस-38, बीजेपी+5 और एआईएमआईएम- 3 सीटों पर आगे चल रही है।

राजस्थान-मध्य प्रदेश में भाजपा आगे

बता दें कि राजस्थान की 200 में से 199, मध्य प्रदेश की 230, छत्तीसगढ़ की 90 और तेलंगाना की 119 सीटों पर वोटों की गिनती चल रहा है। हालांकि मिजोरम में मतगणना सोमवार तक के लिए टाल दी गई है। राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है, जबकि तेलंगाना में बीआरएस, कांग्रेस और बीजेपी के बीच त्रिकोणी मुकाबला देखने को मिल रहा है।

ये भी पढ़ें..Jharkhand: सीएम हेमंत सोरेन की टिप्पणी को भाजपा ने बताया अमर्यादित, मांगी माफी

शुरुआती रुझानों राजस्थान में भाजपा और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बन सकती है। वहीं मध्य प्रदेश (Election Results 2023) में आधे एग्जिट पोल बीजेपी को आगे तो आधे में कांग्रेस बहुमत मिलता दिखाया गया है। यहां कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। हालांकि, कुछ ही घंटों में साफ हो जाएगा कि सत्ता का ऊंट किस करवट बैठेगा । गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में अब करीब छह महीने ही बचे हैं, ऐसे में इन विधानसभा चुनावों को सत्ता का सेमीफाइनल माना जा रहा है।

बुधनी से सीएम शिवराज आगे, टोंक से सचिन पायलट पीछे

उधर मध्य प्रदेश के बुधनी से शिवराज सिंह चौहान, छिंदवाड़ा से कमलनाथ, राघौगढ़ से जयवर्धन सिंह, नरसिंहपुर से प्रह्लाद सिंह पटेल और इंदौर 1 से कैलाश विजयवर्गीय आगे चल रहे हैं और दतिया सीट से नरोत्तम मिश्रा पीछे चल रहे हैं। राजस्थान में वोटों की गिनती जारी है। टोंक सीट से सचिन पायलट पीछे चल रहे हैं। गौरव वल्लभ उदयपुर सीट से पीछे चल रहे हैं। सरदारपुरा से अशोक गहलोत और झालरापाटन सीट से वसुंधरा राजे आगे चल रही हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version