मुंबई: चुनाव आयोग के आदेश पर महाराष्ट्र के मुख्य सचिव ने सोमवार को राज्य की पुलिस महानिदेशक (DGP) रश्मि शुक्ला का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया। उनकी जगह नई नियुक्ति होने तक DGP का अतिरिक्त प्रभार मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फलसंकर को सौंप दिया गया है। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं और 23 नवंबर को मतगणना होगी।
DGP के खिलाफ लगातार मिल रही थी शिकायत
चुनाव आयोग ने कई शिकायतों को ध्यान में रखते हुए राज्य के मुख्य सचिव को रश्मि शुक्ला को तत्काल DGP पद से हटाने का आदेश दिया था। साथ ही चुनाव आयोग ने इस पद पर नियुक्ति के लिए बुधवार दोपहर 1 बजे तक तीन आईपीएस अधिकारियों के नाम भेजने का भी निर्देश दिया है। चुनाव आयोग के आदेश पर राज्य के मुख्य सचिव ने रश्मि शुक्ला का तत्काल DGP पद से तबादला कर दिया है।
पुलिस कमिश्नर फलसंकर को सौंपी गई जिम्मेदारी
हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि उनका तबादला कहां किया जाएगा। मुख्य सचिव ने DGP का प्रभार मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फलसंकर को सौंप दिया है उन्होंने कहा था कि “राज्य की पुलिस महानिदेशक रश्मि शुक्ला पर बहुत गंभीर आरोप है। जब 2019 में हमारी सरकार बन रही थी, तब यह पुलिस महानिदेशक सीधे तौर पर एक खास पार्टी के लिए काम कर रहे थे और हमारे सभी फोन टैप कर रहे थे। इस मामले में रश्मि शुक्ला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।”
यह भी पढ़ेंः-PM Modi Jharkhand visit : पीएम मोदी आज झारखंड में भरेंगे हुंकार, दो जगह करेंगे चुनावी रैली
नाना पटोले ने किया फैसले का स्वागत
महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने रश्मि शुक्ला को उनके पद से हटाने के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार का आभार व्यक्त किया है। नाना पटोले ने कहा कि पश्चिम बंगाल और झारखंड में चुनाव की घोषणा होते ही DGP को हटा दिया गया था। महाराष्ट्र में इसमें इतना समय क्यों लगा, यह जांच का विषय है। नाना पटोले ने कहा कि उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को पत्र लिखकर रश्मि शुक्ला को पद से हटाने का अनुरोध किया था। मुख्य चुनाव आयुक्त ने लंबे समय के बाद यह फैसला लिया है, जिसका वह स्वागत करते हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)