Home फीचर्ड अगले साल 11 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म ‘एक विलेन...

अगले साल 11 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म ‘एक विलेन रिर्टन्स’

मुबंईः निर्देशक मोहित सुरी ने साल 2014 में आई फिल्म ‘एक विलेन’ का निर्देशन करने के बाद गुरूवार को इस फिल्म के सिक्वल यानी ‘एक विलेन रिर्टन्स’ का ऐलान किया है। अर्जुन कपूर, जॉन अब्राहम, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया जैसे कई कलाकार फिल्म में लीड रोल में दिखाई देंगे। इस फिल्म को एकता कपूर और भूषण कुमार संयुक्त रूप से प्रोड्यूस करेंगे।

एकता कपूर ने फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर साझा किया है। इसके साथ ही उन्होने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान करते हुए लिखा-ऐ विलेन। कहानी फिर करें शुरू? 11 फरवरी 2022 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में एक विलेन रिटर्न्स। फिल्म के इस पोस्टर पर पोस्टर पर एक स्माइली को कुटिल मुस्कान के साथ दिखाया गया है। इस पर लिखा है- 365 दिनों में एक विलेन की वापसी होगी। अर्जुन कपूर, जॉन अब्राहम, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं।

यह भी पढ़ें-सांसद वनलालवेना बोले- भारत-म्यांमार सीमा पर फिर खोला जाए व्यापार केंद्र

फिल्म ‘एक विलेन रिर्टन्स’ साल 2014 में आई रोमांटिक-थ्रिलर फिल्म एक विलेन की सिक्वल है। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर ने लीड रोल निभाया था, जबकि रितेश देशमुख नेगेटिव रोल में थे। यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी और अब फिल्म के सिक्वल की घोषणा के बाद फैंस इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। यह फिल्म अगले साल 11 फरवरी को दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Exit mobile version