Home उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश में कोरोना प्रोटोकाॅल के साथ अता की गयी ईद की...

उत्तर प्रदेश में कोरोना प्रोटोकाॅल के साथ अता की गयी ईद की नमाज, सड़कों पर मुस्तैद रही पुलिस

लखनऊः उत्तर प्रदेश में ईद उल फितर (ईद) का त्यौहार बेहद सहज और सावधानीपूर्ण तरीके से मना। शुक्रवार को सुबह से ही ईद की नमाज लोगों ने अता की। मस्जिदों में कोविड नियमों का पालन करते हुए 5 लोगों ने ही ईद की नमाज की। प्रदेश में सड़कों पर घूमने निकलने वाले लोगों को यूपी पुलिस की सख्ती का सामना करना पड़ा। कोविड महामारी के खतरे के बीच चांद दिखने के बाद से ही लोगों का एक-दूसरे को ईद की बधाई देने का सिलसिला शुरू हुआ। फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर, इंस्टाग्राम के माध्यम से नौजवान सहित सभी उम्र के लोग एक दूसरे को बधाइयां देते रहे। बहुत सारे लोगों ने नमाज अता करते हुए भी अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की। ईद पर उत्तर प्रदेष के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उपमुख्यमंत्री और प्रदेश सरकार के तमाम मंत्रियों ने बधाइयां दी है।

इसके अलावा समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती और भाजपा व कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने ट्वीट कर प्रदेश की जनता को बधाई दी। ईद पर प्रदेश के धर्मगुरुओं ने भी कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन करने के लिए लोगों से अपील की है। गोरखपुर में धर्मगुरु मोहम्मद जिकरुल्लाह ने कहा कि बीते वर्ष की भांति ही इस साल की ईद भी इंतिहाई नासाजगार हालात में हो रही है। हम सभी को ईद पर कोरोना महामारी के खात्मे के लिए दुआ करनी चाहिए।

यह भी पढ़ेंःटी20 विश्व कप में टीमों की संख्या 20 करने पर विचार…

लखनऊ में धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि लखनऊ सहित प्रदेश के तमाम लोगों को ईद की दिली मुबारकबाद है। अपने घरों में रहते हुए ईद की नमाज अता करने के बाद सेवइयां खाएं। इस दौरान मास्क पहनना और हाथों को धोना, सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना बेहद जरूरी है। प्रदेश में लखनऊ, कानपुर, अलीगढ़, मुरादाबाद, आगरा समेत कई जनपदों में सामाजिक संगठनों और नौजवानों के समूहों ने झुग्गी झोपड़ियों में सेवइयां बांटी। प्रदेश में कोविड नियमों का पालन कराते हुए ईद को सकुशल संपन्न कराने के लिए यूपी पुलिस भी सड़कों पर मुस्तैद रही और जहां भी घूमते हुए लोग दिखाई दिए वहां पर पुलिसकर्मियों ने सख्ती दिखाई। वाराणसी, लखनऊ, कानपुर में कमिश्नरेट पुलिस के अधिकारियों ने शहर में निकल कर मस्जिदों का निरीक्षण किया। जनपदों में भी यूपी पुलिस के पुलिसकर्मियों ने ईमानदारी के साथ ड्यूटी की।

Exit mobile version