Home उत्तर प्रदेश लखनऊ के कानून व्यवस्था में सुधार की कवायद, कई पुलिस अधिकारियों के...

लखनऊ के कानून व्यवस्था में सुधार की कवायद, कई पुलिस अधिकारियों के तबादले

 

RPS-transfer-in-rasathan

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी में बीते दिनों अचानक अपराध बढ़ने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाराज हैं। इसी के मद्देनजर लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने दो डीसीपी समेत कई एसीपी और थाना प्रभारी के तबादले किए हैं। वहीं वर्ष 1998 बैच के आईपीएस अफसर एसके भगत को एडीजी क्राइम की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

राजधानी लखनऊ में पिछले कुछ दिनों में लूट और हत्या और महिला अपराधों में इजाफा देखा जा रहा है। राजधानी की कानून व्यवस्था को लेकर चिंतित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसको लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देष दिए। इसके बाद लखनऊ पुलिस कमिश्नर एसबी शिरोडकर ने दो डीसीपी, तीन एसीपी और पांच प्रभारी निरीक्षकों के तबादले कर दिए। वहीं शासन ने आईपीएस अधिकारी एसके भगत को एडीजी क्राइम की जिम्मेदारी सौंप दी है। डीसीपी पूर्वी ह्रदयेश कुमार को राजधानी का यातायात देखने को भेजा गया है। उनके स्थान पर अभी तक राजधानी का यातायात देख रहे आईपीएस अधिकारी आशीष श्रीवास्तव को डीसीपी पूर्वी बना दिया गया है।

यह भी पढ़ें-विधानसभा चुनावः भाजपा ने तीन राज्यों के लिए जारी की सूची, कई सांसदों पर जताया भरोसा

इसके अलावा अभिनव को कैंट से हटाकर बक्शी का तालाब का एसीपी बनाया गया है। वहीं एसीपी बीकेटी धर्मेश रघुवंशी को एसीपी गोसाईगंज बनाया गया है। पंकज कुमार सिंह को कैंट का एसीपी बनाया गया है। इसके अलावा पुलिस कमिश्नर ने पीजीआई थाना प्रभारी राणा राजेश कुमार सिंह को बीकेटी, सुनील कुमार तिवारी को इटौंजा से इंदिरानगर, छत्रपाल को इंदिरानगर से आशियाना ब्रजेश चंद्र तिवारी को पीजीआई भेजा गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version