कानपुर: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने गुरुवार सुबह समाजवादी पार्टी (sp) विधायक इरफान सोलंकी और उनके करीबियों के घर पर छापेमारी की। सबसे पहले छह गाड़ियां विधायक के जाजमऊ स्थित आवास पर पहुंचीं और छापेमारी शुरू की। ईडी की टीम ने इरफान के अलावा उनके भाई रिजवान और अशरद के घर पर भी छापेमारी की है। गौरतलब है कि सपा विधायक इरफान पिछले एक साल से जेल में हैं।
महराजगंज जेल में बंद हैं सपा नेता
गुरुवार सुबह उत्तर प्रदेश मुख्यालय लखनऊ से प्रवर्तन निदेशालय की छह टीमें सपा विधायक इरफान सोलंकी के बेकनगंज स्थित आवास और उनके भाई अरशद व विल्डर हाजी वसी के घर पहुंचीं और छापेमारी शुरू कर दी। घर में मौजूद सभी सदस्यों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं।
ईडी की टीमें विधायक के भाई अरशद से पूछताछ कर रही हैं और उनके घर में लगे सीसीटीवी कैमरे भी बंद कर दिए गए हैं। छापेमारी के दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल भी तैनात है। गौरतलब है कि सपा विधायक इरफान जमीन कब्जाने समेत कई अन्य मामलों में महराजगंज जेल में बंद हैं। वह राज्यसभा चुनाव में वोट भी नहीं दे सके। आगजनी और आचार संहिता उल्लंघन के मामले में इरफान सोलंकी के खिलाफ फैसला 14 मार्च को सुनाया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः-पूर्व टीएमसी नेता तापस रॉय बीजेपी में शामिल, प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने किया स्वागत
आपको बता दें कि साल 2017 में विधानसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन कर ईदगाह कॉलोनी के पास हैंडपंप लगवाने के मामले में विधायक इरफान सोलंकी और बंटी सेंगर समेत चार सपाइयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया गया था। मुकदमे में गवाही पूरी हो चुकी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)