गाजियाबाद: राजद सुप्रीमो के समथी और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के समथी जितेंद्र यादव के घर पर करीब 16 घंटे तक चली मैराथन छापेमारी के बाद ईडी की टीम दस्तावेजों से भरे तीन बड़े बक्सों को अपने कब्जे में ले चुकी है। हालांकि ईडी ने अभी तक इस कार्रवाई को लेकर आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। सूत्रों ने बताया कि ईडी की टीम को जितेंद्र यादव के घर से कुछ संदिग्ध दस्तावेज मिले हैं। उनके संबंध में परिजनों से पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि टीम को कुछ संदिग्ध हाथ लगे हैं।
गौरतलब है कि बिहार में लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल में हुए नौकरी के बदले जमीन घोटाले के मामले में अब उनके करीबियों पर ईडी की कार्रवाई जारी है। लालू के जीजा जितेंद्र यादव गाजियाबाद के राजद राजनगर में रहते हैं। ईडी की टीम शुक्रवार सुबह 8 बजे तीन गाडिय़ों में जितेंद्र यादव के आवास पर पहुंची। ईडी की टीम ने परिवार के सभी सदस्यों के फोन अपने कब्जे में ले लिए थे।
लालू यादव की चौथी बेटी रागिनी की शादी साल 2012 में जितेंद्र यादव के बेटे राहुल यादव से हुई थी। जितेंद्र यादव समाजवादी पार्टी के नेता हैं और पूर्व एमएलसी हैं। उनके बेटे राहुल यादव ने बुलंदशहर जिले की सिकंदराबाद विधानसभा सीट से सपा के टिकट पर 2017 और 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ा, लेकिन दोनों बार हार गए।
विधानसभा चुनाव के समय दाखिल हलफनामे के मुताबिक राहुल के पास करीब 25 करोड़ रुपये की संपत्ति है। राहुल गाजियाबाद में एक रेस्टोरेंट भी चलाता है जिसमें रागिनी भी उसकी मदद करती है। करीब 5 साल पहले राहुल यादव के खाते से एक करोड़ रुपये राबड़ी देवी के खाते में ट्रांसफर किए गए थे, उस वक्त भी उनसे एजेंसियों ने पूछताछ की थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)