प्रदेश महाराष्ट्र

वसूली मामले में ईडी ने की परिवहन मंत्री अनिल परब से आठ घंटे पूछताछ

768-512-13166857-thumbnail-3x2-anil

मुंबई: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राज्य के परिवहन मंत्री अनिल परब से वसूली मामले में मनी लॉड्रिंग एंगल से मंगलवार को आठ घंटे तक लगातार पूछताछ की है। पूछताछ के बाद अनिल परब ने कहा कि वे ईडी की जांच में पूरा सहयोग देंगे।

अनिल परब ने पत्रकारों को बताया कि आज उन्हें ईडी ने दूसरी बार समन जारी किया था। इसी वजह से वे ईडी कार्यालय आए थे। ईडी एक स्वतंत्र जांच एजेंसी है, इसलिए वह उनसे जो सवाल करेगा, वे उसका जवाब देंगे। अनिल परब ने कहा कि वे किसी के व्यक्तिगत प्रश्न का उत्तर देने के लिए बाध्य नहीं हैं। उन्होंने कहा कि इसके आगे भी अगर ईडी उन्हें पूछताछ के लिए बुलाएगी तो वे जांच के लिए उपस्थित रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि पूर्व मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर 100 करोड़ रुपये प्रतिमाह रंगदारी वसूलने का टारगेट देने का आरोप लगाया था। इस मामले की मनी लॉड्रिंग एंगल से छानबीन ईडी कर रहा है। ईडी ने इस मामले में एंटिलिया प्रकरण में गिरफ्तार पूर्व पुलिस अधिकारी सचिन वाझे का स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया है।

यह भी पढ़ेंः-तीन कृषि कानून रद्द करने के लिए विधान सभा का विशेष सत्र बुलाने का निर्णय

सचिन वाझे ने अपने बयान में कहा है कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के तबादले के नाम पर वसूले गए 50 करोड़ रुपये परिवहन अधिकारी बजरंग खरमाटे के माध्यम से अनिल परब तक पहुंचे थे। इस मामले में ईडी परिवहन अधिकारी बजरंग खरमाटे से पूछताछ कर चुका है। बताया जा रहा है कि ईडी ने अनिल परब से इसी संदर्भ में आज पूछताछ की है। हालांकि ईडी की ओर से अनिल परब से की गई पूछताछ की अधिकृत जानकारी मीडिया को नहीं दी गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)