Home फीचर्ड ED के पास मेरी पत्नी नुसरत जहां को बुलाने का कोई कारण...

ED के पास मेरी पत्नी नुसरत जहां को बुलाने का कोई कारण नहीं : यश दासगुप्ता

Nusrat Jahan: Yash Dasgupta

कोलकाताः बंगाली अभिनेत्री और टीएमसी सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) के पति यश दासगुप्ता को भरोसा है कि उनकी पत्नी को कॉरपोरेट इकाई सेवन सेंस इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के लोगों को धोखा देने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तलब नहीं किया है, जहां वह थीं एक निर्देशक। दासगुप्ता ने मीडियाकर्मियों से कहा, ‘करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार के आरोप निराधार हैं। मुझे यकीन है कि ईडी उन्हें समन नहीं करेगी।

उनका यह बयान तब आया है जब तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व के एक वर्ग ने इसे मीडिया ट्रायल बताते हुए इस मामले में नुसरत जहां (Nusrat Jahan) का समर्थन करने के स्पष्ट संकेत दिए हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बयान दिया कि इस संबंध में कोई सबूत सामने आने से पहले ही नुसरत जहां को अपराधी के तौर पर देखा जा रहा है. अभिनेत्री से नेता बनीं और तृणमूल कांग्रेस की युवा शाखा की प्रदेश अध्यक्ष सयानी घोष ने मामले में सीधे तौर पर मीडिया-ट्रायल एंगल का जिक्र किया है।

ये भी पढ़ें..Jharkhand: फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी पाने वाले 225 सहायक शिक्षकों पर हुई बड़ी कार्रवाई

सयानी घोष ने कहा, ”मैं अपने निजी अनुभव से कह सकती हूं कि यह मीडिया-ट्रायल का मामला है। इस मामले में किसी भी अदालत के कुछ कहने से पहले ही मीडिया में काफी कुछ कहा जा रहा है, जहां किसी व्यक्ति को दोषी साबित होने से पहले ही फंसा दिया जाता है. इ बात ठीक नै अछि। मैंने इस मामले पर नुसरत से बात नहीं की, लेकिन सभी को यह ध्यान रखना होगा कि इस तरह के प्रचार से किसी की छवि को नुकसान नहीं पहुंच रहा है।’ पश्चिम बंगाल में करोड़ों रुपये के स्कूल नौकरी मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version