Samir Wankhede: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के तहत मामला दर्ज किया है। ईडी जल्द ही पूछताछ के लिए समीर वानखेड़े को समन जारी कर सकती है। ईडी के एक अधिकारी के अनुसार, समीर वानखेड़े (Samir Wankhede) पर कॉर्डिलिया क्रूज मामले में रंगदारी मांगने के संदर्भ में आज पीएमएलए के तहत मामला दर्ज किया है।
आर्यन को Samir Wankhede की टीम ने किया था गिरफ्तार
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, कॉर्डिलिया क्रूज शिप ड्रग मामले में बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को समीर वानखेड़े की टीम ने गिरफ्तार किया था। समीर वानखेड़े (Samir Wankhede) पर उस वक्त आरोप लगाया गया था कि, आर्यन खान पर मामला दर्ज न करने के लिए पैसे मांगे गए थे। इसके बाद कुछ धन की वसूली करने की भी खबरें आई थी।
Ration Card नवीनीकरण के लिए 48 लाख से ज्यादा लोगों ने किया आवेदन
ईडी ने दर्ज किया केस
इस आरोप के बाद एनसीबी की दिल्ली टीम ने भी मामले की छानबीन की। इन आरोपों के बाद पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को विभाग से हटा दिया गया। इसके बाद सीबीआई ने मामला दर्ज किया था। अब उनके खिलाफ ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। इसी के साथ खबरें आ रही हैं कि जल्द ही पूछताछ के लिए समन जारी किया जा सकता है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)