Home देश Himachal Pradesh: फिर हिली हिमाचल की धरती, चंबा में महसूस हुए भूकंप...

Himachal Pradesh: फिर हिली हिमाचल की धरती, चंबा में महसूस हुए भूकंप के झटके

Earthquake

शिमला: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर भूकंप (Himachal Pradesh earthquake) से धरती हिल गई है। बीती रात चंबा जिले में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार भूकंप रात 9.15 बजे कुछ सेकेंड के लिए आया। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.9 मापी गई। इसका केंद्र जमीन की सतह से पांच किलोमीटर नीचे था।

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रवक्ता ने बताया कि भूकंप की तीव्रता कम होने के कारण जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। चंबा जिला भूकंप के लिहाज से संवेदनशील है। इस जिले में अक्सर भूकंप के झटके महसूस किये जाते हैं। दरअसल, पूरा हिमाचल भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील है और जोन चार व पांच में शामिल है। साल 1905 में राज्य के कांगड़ा और चंबा जिलों में आए विनाशकारी भूकंप में 10 हजार से ज्यादा लोग मारे गए थे।

3 महीने में 15 बार आया भूकंप

हिमाचल प्रदेश में पिछले तीन महीनों में आए भूकंप के आंकड़े चौंकाने वाले हैं। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के आंकड़ों के मुताबिक इस साल जून, जुलाई और अगस्त महीने में हिमाचल प्रदेश में 15 बार भूकंप आ चुका है। आमतौर पर इनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3 से 4 तक होती थी. जून महीने में तीन, जुलाई महीने में आठ और अगस्त महीने में चार बार भूकंप आए. हैरान करने वाली बात ये है कि देश में जुलाई महीने में सबसे ज्यादा भूकंप हिमाचल में दर्ज किए गए. जुलाई में देश में 57 भूकंप आए, जिनमें से सबसे ज्यादा आठ भूकंप हिमाचल में आए।

यह भी पढ़ें-HP Monsoon Session: प्राकृतिक आपदा के प्रस्ताव पर हुई नोकझोंक, लगाए…

मई में राज्य को मिली राहत

हिमाचल प्रदेश से सटे पड़ोसी पहाड़ी राज्य उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में भूकंप के आंकड़े ज्यादा भयावह हैं। पिछले तीन महीनों में उत्तराखंड में 25 और जम्मू-कश्मीर में 16 भूकंप आए। अगस्त में जहां हिमाचल में चार बार भूकंप आए, वहीं जम्मू-कश्मीर में तीन बार और उत्तराखंड में 15 बार भूकंप आए। जुलाई में हिमाचल में आठ, जम्मू-कश्मीर में तीन और उत्तराखंड में सात बार भूकंप आए। जून महीने में हिमाचल और उत्तराखंड में तीन-तीन बार भूकंप आए, जबकि जम्मू-कश्मीर में 10 बार भूकंप आए। मई का महीना हिमाचल के लिए राहत भरा रहा। इस महीने यहां कोई भूकंप नहीं आया, जबकि उत्तराखंड में सात और जम्मू-कश्मीर में एक बार भूकंप आया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version