Home देश भूकंप के झटकों से हिली हिमाचल की धरती, जान-माल का नुकसान नहीं

भूकंप के झटकों से हिली हिमाचल की धरती, जान-माल का नुकसान नहीं

earthquake
earthquake

शिमला: हिमाचल प्रदेश में बीती आधी रात को भूकंप के हल्के झटके महससू हुए। हालांकि भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से कहीं से भी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। भूकंप का केंद्र चंबा जिला की चुराह तहसील के धारम्कन में जमीन की सतह से पांच किलोमीटर नीचे दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें..मनी लॉन्ड्रिंगः ईडी ने सौम्या चौरसिया को कोर्ट में किया पेश,…

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात्रि 12 बजकर 38 मिनट पर आए भूकंप की तीव्रता रियेक्टर स्केल पर 3.4 रही। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि यह कम तीव्रता का भूकंप था और इससे जिले व आसपास के क्षेत्रों में कोई नुकसान नहीं हुआ है।

बता दें कि चंबा जिला में इससे पहले भी कई मर्तबा भूकंप के झटके लग चुके हैं। पहाड़ी राज्य हिमाचल भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील जोन चार व पांच में आता है। वर्ष 1905 में चंबा और कांगड़ा जिलों में आए भूकंप ने भारी तबाही मचाई थी और करीब 10 हजार लोग मारे गए थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version