Sudhanshu Trivedi: “विकसित भारत संकल्प यात्रा” का मोदी की गारंटी वाला रथ आज भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर की पश्चिम विधानसभा में राजाजीपुरम पहुंचा। जहां पात्र लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद, भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, महापौर सुषमा खर्कवाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से एक आह्वान किया था कि अगले 25 साल जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, इस अमृत काल में पांच लक्ष्य रखें । 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है और भारत को नंबर वन की अर्थव्यवस्था बनाना है, दूसरा संकल्प था की गुलामी की मानसिकता से अपने हर भाव को मुक्त करना, तीसरा लक्ष्य अपनी संस्कृति की विरासत पर गर्व करना, चौथा लक्ष्य हम सबको इसके लिए कर्तव्य करना और पांचवा लक्ष्य को सामूहिक रूप से करना। इसी संकल्प को लेकर हम लोग प्रधानमंत्री मोदी की विकसित संकल्प यात्रा को लेकर आपके बीच आए हैं।
उन्होंने कहा कि देश के रक्षा मंत्री लखनऊ के लोकप्रिय सांसद राजनाथ सिंह जी ने लखनऊ में तमाम ब्रिज और पुलों जिनके जमीनों का अधिकरण विभागों की कानूनी पेचींदियों में फंसा था उसको निस्तारित करा कर और लखनऊ को विश्व स्तरीय बनाने के लिए तमाम योजनाओं को लागू किया। सुधांशु त्रिवेदी ने कहा 2013 से पहले देश और विदेश में भारत के प्रति निराशा का वातावरण था, विदेश में लोग भारत की अर्थव्यवस्था को गिरती हुई पांच अर्थव्यवस्था में देख रहे थे।
तब तत्कालीन भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा भारत की सफलता की कहानी ख़त्म नहीं हुई है, सफलता की कहानी मोदी के सत्ता में आने का इंतज़ार कर रही है । आजादी के बाद कांग्रेस की सरकारों में कई दशकों तक भारत विकास की दौड़ में कहीं नहीं था जबकि कई देश जो हमारे साथ आजाद हुए इसराइल, चीन जैसे देश कहां पहुंच गये।
यह भी पढ़ें-Delhi Excise Policy Case: आप नेता संजय सिंह की याचिका पर सोमवार को SC करेगा सुनवाई करेगा
उन्होंने कहा कि वह गरीब व्यक्ति जिन पर स्वतंत्रता के विकास की किरण पहुंचनी चाहिए थी वह गरीबी और गुरबत के अंधेरे में ही पड़ा हुआ था। प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 के सरकार बनते ही लाल किले की प्राचीर से पहले भाषण जनधन योजना लागू की और गरीब के खातों में बिना भ्रष्टाचार के पैसा भेजा। वर्तमान में 50 करोड़ जनधन अकाउंट है जिनमें 2 लाख करोड़ रुपया जमा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कामगारों के लिए विश्वकर्म योजना लागू की।
देश में स्वच्छ भारत अभियान चलाया, जिससे गंदगी के कारण होने वाली बीमारियों से गरीब लोगों का पैसा बचाया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान भी गरीब के लिए था। प्रधानमंत्री मोदी ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम भी पास कराया।हम चांद के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाले पहले देश बने हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने उस पॉइंट का नाम शिव शक्ति रखा वहां शिव के साथ शक्ति को भी स्थापित किया ,यह है मोदी जी की गारंटी, जमीन से चांद तक ।
रिपोर्ट-पवन सिंह चौहान,लखनऊ
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)