Home खेल वेस्टइंडीज के दिग्गज Dwayne Bravo ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया...

वेस्टइंडीज के दिग्गज Dwayne Bravo ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास

dwayne-bravo-retirement

Dwayne Bravo Retirement: वेस्टइंडीज के पूर्व हरफनमौला ड्वेन ब्रावो ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। चेन्नई सुपर किंग्स का अहम हिस्सा रहे ब्रावो ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट लिखकर इस बात का खुलासा किया है। इसके साथ ही वेस्टइंडीज का यह धाकड़ ऑलराउंडर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से मेंटर के तौर पर जुड़ गया है। 40 वर्षीय ब्रावो गौतम गंभीर की जगह लेंगे, जो हाल ही में केकेआर छोड़कर टीम इंडिया के हेड कोच बने हैं।

सोशल मीडिया पर किया इमोशनल पोस्ट

दरअसल ब्रावो ने यह फैसला सीपीएल-2024 के बाद लिया है। ब्रावो दुनिया के महानतम ऑलराउंडरों में से एक रहे हैं। ब्रावो ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर कहा कि मन तो खेलना चाहता है लेकिन अब शरीर साथ नहीं दे रहा है। इसलिए भारी मन से मैं आधिकारिक तौर पर खेल से संन्यास की घोषणा करता हूं। चैंपियन रिटायर हो रहा है।”

इस फैसले के बाद ब्रावो अब किसी भी तरह की लीग में नहीं खेलेंगे। अगले महीने 41 साल के होने जा रहे ब्रावो टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। ब्रावो ने 2021 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कह दिया।

ये भी पढ़ेंः- IND Vs BAN 2nd Test: रोहित शर्मा ने जीता टॉस, भारत की प्लेइंग इलेवन कोई बदलाव नहीं

टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी

बता दें कि ब्रावो ने पिछले साल आईपीएल से भी दूरी बना ली थी। ब्रावो सीपीएल में भी अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 103 मैचों में 22.40 की औसत और 8.69 की इकॉनमी से 128 विकेट लिए हैं। 18 साल के करियर में ब्रावो ने टी20 क्रिकेट में बहुत कुछ हासिल किया है, आईपीएल, पीएसएल और बिग बैश में खिताब जीतने के साथ ही वेस्टइंडीज के साथ दो बार विश्व चैंपियन बने हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में 582 मैचों में 631 विकेट लिए हैं।

सीपीएल इतिहास में सबसे सम्मानित खिलाड़ी

ब्रावो सीपीएल इतिहास में सबसे सम्मानित खिलाड़ी थे, कुल 128 विकेट लिए। कुल मिलाकर, उन्होंने पाँच खिताब जीते हैं, जिनमें से तीन अकेले ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के साथ जीते हैं। उन्होंने 2017 और 2018 में टीकेआर को लगातार खिताब जिताया, इससे पहले 2021 में पैट्रियट्स को अपना पहला खिताब दिलाया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version