देश Featured जरा हटके मनोरंजन

दुर्गा पूजा आयोजकों ने लगाई सोनू सूद की मूर्ति, अभिनेता ने कही ये बात

sonu murti

 

कोलकाता: महामारी कोरोना के दौर में लॉक डाउन के दौरान पूरे देश से हजारों प्रवासी मजदूरों को अपने खर्चे पर घर भेजने वाले सोनू सूद भले ही रील लाइफ में विलेन का किरदार निभाते हैं, लेकिन असल जिंदगी में वह लोगों के लिए मसीहा बन चुके हैं। वह अभी भी परेशान लोगों की मदद के लिए हमेशा आगे आते रहते हैं। ऐसे में दुर्गा पूजा के दौरान सोनू सूद के चाहने वालों ने उनके इन कामों को अलग अंदाज में याद किया है। कोलकाता के एक दुर्गा पूजा पंडाल में सोनू सूद की मूर्ति लगाई गयी है।

वहीं पंडाल में अपनी इस तरह की मूर्ति को देखकर सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि मेरा अब तक का सबसे बड़ा अवॉर्ड है'। सोनू सूद का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अभिनेता के फैंस उनके इस ट्वीट को खूब पसंद कर रहे हैं। अभिनेता की यह मूर्ति लॉक डाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों, गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए लगाई गयी है। इस बात की जानकारी प्रफुल्ला कानन वेलफेयर असोसिएशन ने दी है।

सोनू सूद की मूर्ति इसलिए लगाई गयी है, ताकि लोग उनसे प्रेरित हो सके और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए भी आगे आएं। पंडाल में जो मूर्तियां लगाई उसमें सोनू सूद के अलावा कोरोना काल में परेशान लोगों के दर्द को बयां किया गया है। मूर्ति के जरिए दिखाया गया है कि कैसे मजदूर पैदल अपने घरों को जा रहे हैं। साइकिल चलाती हुईं बेटियां भी दिखाई गयी हैं।

यह भी पढ़ें-जल्द ही शादी के बंधन में बंधेगी सिंगर नेहा कक्कड़, तस्वीरें शेयर कर कहीं ये बातें..

इतना ही नहीं मूर्ति के जरिए रेलवे ट्रैक के सहारे अपने घर जाने वाले मजदूरों की स्थिति को दिखाया गया है। इस दौरान कई प्रवासी मजदूर ट्रेन के नीचे आ गए थे। मूर्ति में उन लोगों को भी दिखाया जो टैंकर के अंदर बैठकर जा रहे थे। एक मूर्ति में सोनू सूद और उनकी बस को भी दिखाया गया जिसके जरिए वह लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेज रहे थे। उल्लेखनीय है कि सोनू सूद लॉक डाउन के बाद से ही लगातार गरीबों की मदद कर रहे हैं जिसकी वजह से लोग उनकी काफी सराहना कर रहे हैं।