Home उत्तर प्रदेश कोरोना कर्फ्यू के चलते डीएल आवेदकों को अब 15 जून के बाद...

कोरोना कर्फ्यू के चलते डीएल आवेदकों को अब 15 जून के बाद मिलेगा टाइम स्लाॅट

लखनऊः परिवहन विभाग ने कोरोना कर्फ्यू की वजह से ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) आवेदकों को 17 से 29 मई तक दिए गए सभी तरह के टाइम स्लाॅट को रद्द कर दिया है। ड्राइविंग लाइसेंस आवेदकों को अब नए टाइम स्लॉट 15 जून के बाद मिलेंगे। परिवहन विभाग ने कोविड-19 संक्रमण की वजह से सबसे पहले 23 अप्रैल से एक मई तक के सभी तरह के डीएल बनवाने के लिए दिए गए टाइम स्लाॅट को रद्द कर दिया था।

परिवहन विभाग ने 23 अप्रैल से एक मई तक के डीएल आवेदकों को 15 मई के बाद नया टाइम स्लाॅट देने की बात कही थी, लेकिन कोरोना कर्फ्यू के कारण टाइम स्लाॅट रीशेड्यूल नहीं हो सका है। परिवहन विभाग ने दूसरी बार तीन से 15 मई तक डीएल आवेदकों का टाइम स्लाॅट रद्द करते हुए एक जून तक नया टाइम स्लाॅट देने का फैसला किया था। इसके बाद अब कोरोना कर्फ्यू को देखते हुए तीसरी बार 17 से 29 मई तक के डीएल आवेदकों के सभी तरह के टाइम स्लाॅट को रद्द कर दिया गया है। अब प्रदेश भर के ड्राइविंग लाइसेंस आवेदकों को 15 जून के बाद नए टाइम स्लॉट दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ेंःकोरोना के नए केस में गिरावट, लेकिन नहीं घट रहे मौत…

परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने शुक्रवार को बताया कि सभी तरह के डीएल आवेदकों को 17 से 29 मई तक दिए गए टाइम स्लाॅट रद्द कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी तरह के डीएल आवेदकों को अब नए टाइम स्लाॅट 15 जून के बाद मिलेंगे। डीएल आवेदकों को नए टाइम स्लाॅट के बारे में सूचना मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजकर दी जाएगी।

Exit mobile version