Home अन्य करियर DU के अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों की तीसरी कटऑफ लिस्ट आज शाम को...

DU के अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों की तीसरी कटऑफ लिस्ट आज शाम को होगी जारी

DU students

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों के लिए तीसरी कटऑफ रविवार 13 नवंबर की शाम जारी की जाएगी। 13 नवंबर से ही सामान्य छात्रों के अलावा स्पोर्ट्स, सशस्त्र सेनाओं में शहीद हुए सैन्य कर्मियों के बच्चे, कश्मीरी माइग्रेंट सहित सभी सुपरन्यूमेरी कोटा में एडमिशन होगा। विश्वविद्यालय में दाखिले का यह तीसरा चरण 10 नवंबर को शुरू होना था लेकिन कार्यक्रम में बदलाव होने के कारण इसे 13 नवंबर कर दिया गया। दाखिला प्रक्रिया 20 नवंबर को समाप्त होगी।

दिल्ली विश्वविद्यालय में इस वर्ष अंडरग्रेजुएट दाखिले के लिए कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) पोर्टल बनाया गया है। इस पोर्टल के जरिए छात्रों ने विभिन्न कॉलेजों एवं पाठ्यक्रमों में आवेदन किया है। पोर्टल के जरिए विश्वविद्यालय उन छात्रों को सीट आवंटित कर रहा है जो कि तय की गई कट ऑफ के दायरे में है। दिल्ली विश्वविद्यालय में इस वर्ष ‘कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट’ यानी सीयूईटी में हासिल किए गए अंकों के आधार पर कटऑफ तय की जा रही है। इस बार कॉलेजों में दाखिले के लिए 12वीं कक्षा में अर्जित किए गए अंकों का कोई महत्व नहीं रह गया है। बारहवीं कक्षा का रिजल्ट आने के बाद छात्रों ने विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए यह कॉमन एंट्रेंस टेस्ट दिया था। इस एंट्रेंस टेस्ट में अर्जित किए गए अंक ही कटऑफ का आधार बन रहे हैं।

ये भी पढ़ें-कमरे की सफाई कराने के बहाने 10वीं की छात्रा का यौन..

दिल्ली विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार के मुताबिक तीसरी सीएसएएस आवंटन सूची की घोषणा रविवार शाम 5 बजे की जाएगी। उम्मीदवार आवंटित की गई सीट को 14 नवंबर तक स्वीकार कर सकते हैं। विभिन्न कॉलेज 16 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदनों को सत्यापित करेगे। 16 नवंबर तक की सभी सामान्य उम्मीदवारों के लिए प्रवेश शुल्क के ऑनलाइन भुगतान की अंतिम तिथि है। अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों के दाखिले के क्रम में सेंट स्टीफन कॉलेज के लिए अल्पसंख्यक छात्रों के दाखिले भी स्वीकार किए जाएंगे। स्पोर्ट्स एवं अन्य सभी सुपरन्यूमेरी कोटा के तहत दाखिला प्रक्रिया 20 नवंबर तक पूरी कर ली जाएगी।

गौरतलब है कि जिन छात्रों को दाखिला मिल चुका है उनके लिए दिल्ली विश्वविद्यालय में बुधवार 2 नवंबर से प्रथम वर्ष का नया सत्र शुरू हो गया है। 2 नवंबर को दिल्ली विश्वविद्यालय के अलग-अलग कॉलेजों में प्रथम वर्ष के बी.ए. प्रोग्राम और बी.कॉम .(ऑनर्स ) बी.कॉम. प्रोग्राम व बीएससी प्रोग्राम के छात्रों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय के रेगुलर अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में करीब 80,000 सीटें हैं। इनमें से अधिकांश सीटों पर छात्रों के दाखिले हो चुके हैं। इस वर्ष दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्रों का प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) के माध्यम से दाखिला हुआ है। नई व्यवस्था होने के कारण इस साल प्रथम वर्ष के छात्रों के एडमिशन विलंब से हो रहे हैं।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें

Exit mobile version