आज से देश भर में शुरू होगा ड्राई रन, इन 116 जिलों में पूरी हुई तैयारियां, देखें पूरा अपडेट

62

नई दिल्लीः भारत में नया साल नया तोहफा लेकर आया है। कल यानी शुक्रवार को हुई उच्चस्तरीय बैठक में कोरोना वैक्सीन ‘कोविशील्ड’ के आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई थी। जिसके बाद इसके ड्राई रन यानी वैक्सीनेशन के पूर्वाभ्यास की तैयारियां कर ली गईं हैं। अब देश भर में ड्राइ रन चलाया जाएगा। जिसमें चिन्हित जिलों को शामिल किया गया है। क्योंकि वैक्सीनेशन की तारीख का ऐलान करने से पहले सभी जरूरी तैयारियों को परखना जरूरी है।

पूरे देश में आज से शुरू होगा ड्राई रन

वैक्सीनेशन से पहले इसका ड्राई रन किया जाएगा ताकि किसी भी प्रकार की कोई बड़ी समस्या न हो। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, आज से सभी राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के कुल 116 जिलों में 259 जगहों पर आज कोरोना वैक्सीन के लिए ड्राई रन होना है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने खुद दिल्ली के जीटीबी अस्पताल जाकर जायजा लिया। उन्होंने यहां कहा कि ये देश को टीकाकरण का अनुभव है और ये वैक्सीन जनता की सुरक्षा के लिए है, इसे लेकर कोई गलतफहमी न रखें। बता दें कि दिल्ली में आज तीन जगहों पर वैक्सीन का ड्राई रन हो रहा है।

उत्तर प्रदेश में आज सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन हो रहा है। हर दिन 100 लोगों के टीकाकरण के इंतजामों की परख होगी। वहीं, महाराष्ट्र के पुणे, नागपुर, नंदूरबार में कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन की तैयारी है।

यह भी पढ़ेंः-चीन अपने तटों पर जहाजों में फंसे भारतीयों को जल्द उचित मानवीय सहायता पहुंचाएः भारत

इसके अलावा बिहार, झारखंड में भी आज कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन है। पटना, जमुई, बेतिया, फुलवारी शरीफ में खास तैयारी की गई है। केरल के इडुक्की, पालक्कड़, वायनाड समेत कई जिले में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन है।