प्रदेश उत्तर प्रदेश

मीरजापुर शहर में नकली दवाओं की रोकथाम के लिए दवा दुकानों पर मारा गया छापा

medicine-shop
दवाओं
symbolic picture

मीरजापुर: शहर में कुमार सौमित्र (औषधि निरीक्षक मिर्जापुर) के द्वारा नकली, अधोमानक, नारकोटिक दवाओं की विक्री / भंडारण पर रोकथाम के लिए दवा प्रतिष्ठानों का औचक निरक्षण किया गया, जिसमे बाजीराव कटरा स्थित विन्ध्य मेडिकल, एम.पी. मेडिकल स्टोर की जांच की गई। उक्त प्रतिष्ठान से संदिग्ध प्रतीत हो रही कुल 8 नमूने जांच हेतु लिए गए। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद औषधि अधिनियम के तहत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें..राजस्थान कांग्रेस में हलचल तेज, शीर्ष नेताओं ने सचिन पायलट को...

उन्होंने दवा दुकानदारों को निर्देशित किया कि शासन द्वारा जो संख्या निर्धारित की गई है, उतनी मात्रा में नारकोटिक दवाओं का भंडारण करे और डॉक्टर के पर्चे के माध्यम से ही नारकोटिक दवाओं को बेचें। अगर कोई दवा दुकानदार बिना डॉक्टर के पर्चे के नारकोटिक दवा की विक्री करते हुए पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी, औषधि निरीक्षक ने थोक दवा दुकानदारों को निर्देशित किया कि केवल लाइसेंस धारक दवा दुकानदारो को ही विक्रय करे। छापे की खबर सुनते ही कुछ दवा दुकानदारो में अफरा तफरी मच गई कुछ दुकानदार अपनी दुकान बंद कर खिसक लिए।

जिले में लगातार मिल रहीं प्रतिबंधित दवायें :

योगी सरकार की अपराधियो की नकेल कसने के बाद अब नशा का अवैध व्यापार कर रहे लोगो की धरपकड़ जारी है। लालगंज कस्बे में एक छोटी गाड़ी में कोडीन कफ सिरप को पकड़ने में पुलिस व औषधि निरीक्षक को सफलता मिली।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…