Home देश सुक्खू सरकार पर डॉ. बिंदल ने लगाए आरोप, कहा- केंद्र की योजनाओं...

सुक्खू सरकार पर डॉ. बिंदल ने लगाए आरोप, कहा- केंद्र की योजनाओं का लाभ लेकर…

dr-rajiv-bindal-himachal-pradesh-bjp

धर्मशाला : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने प्रदेश की सुक्खू सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य सरकार की ओर से जो भी घोषणाएं की जा रही हैं, वह केवल केंद्रीय बजट पर की जा रही हैं। सड़कों के लिए जो भी फंड आ रहा है, वह केंद्र से आ रहा है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने शुक्रवार को धर्मशाला में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए यह बात कही।

डॉ. बिंदल ने कहा कि केंद्र द्वारा हिमाचल में जल जीवन मिशन में करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं। सभी बड़ी योजनाओं पर केंद्रीय बजट से ही राशि खर्च की जा रही है और राज्य सरकार की हालत ऐसी है कि वह केंद्र की योजनाओं का लाभ तो ले रही है लेकिन केंद्र का ही विरोध कर रही है।

वादे पूरा होने का इंतजार कर रही जनता 

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जरूरत इस बात की है कि सत्ता में आने से पहले राज्य सरकार ने प्रदेशवासियों से वादा किया था कि पहली कैबिनेट में राज्य की 22.5 लाख से अधिक महिलाओं को 1500 रुपये, 300 यूनिट बिजली मुफ्त, 100 रुपये लीटर दूध खरीदेंगे, पांच लाख नौकरियां देने का प्रबंध कर लेंगे, लेकिन सरकार ने लोगों को जो गारंटी दी थी, जनता उसका इंतजार कर रही है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार केंद्र सरकार पर आरोप लगाकर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही है।

ये भी पढ़ें..कांगड़ा को तंबाकू मुक्त बनाने को चला अभियान, लोगों को कर रहे जागरूक

केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने पर डॉ. बिंदल ने केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल को दिए जाने वाले करोड़ों रुपये के बजट और बड़ी व महत्वाकांक्षी परियोजनाओं का ब्यौरा पेश किया। उन्होंने कहा कि मंडी-पठानकोट और कांगड़ा-शिमला के लिए चार लेन के बड़े राजमार्ग बनाए जा रहे हैं। बिलासपुर कुल्लू हो या राज्य की अन्य सड़कें केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल में सभी सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऊना तक वंदे भारत ट्रेन चलाना और बिलासपुर तक रेलवे का विस्तार बड़ी बात है। इतना ही नहीं, जी-20 की सफल बैठकों का आयोजन हिमाचल से श्रीनगर तक होना भी मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धि है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version