छत्तीसगढ़ Featured

अब डोर टू डोर कूड़ा उठाने की होगी ऑनलाइन मॉनिटरिंग, 50 घरों में लगाए गए चिप

kuda-collection-min

जगदलपुर: निगम क्षेत्र के वार्डों से डोर टू डोर कचरा एकत्रित (door to door kuda collection) करने की व्यवस्था का अब ऑनलाइन मॉनिटरिंग हो रही है। इसके लिए शहर के वृंदावन कॉलोनी के 50 घरों में जीपीएस चिप लगाये गए हैं। नगर निगम के स्वास्थ्य निरीक्षक और इस प्रोजेक्ट के प्रभारी अजय बनिक बताते हैं कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत अभी 50 घरों से शुरुआत हुई है।

ये भी पढ़ें..आदिवासियों को राशन न मिलने पर NHRC सख्त, मुख्य सचिव को...

वृंदावन कॉलोनी के घरों को सर्विस क्लास, बिजनेस क्लास और लोवर क्लास में बांटकर चिप लगाए गए हैं। इस प्रोजेक्ट की शुरुआत का मुख्य उद्देश्य लोगों की उस शिकायत को दूर करना है, जिसमें कहा जाता है कि उनके घरों से कचरा समय पर नही उठाया जाता है।

अजय बनिक ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत लोगों के घर के बाहर एक चिप लगाया जा रहा है, जिसमें जीपीएस सेंसर लगा हुआ है। उन्होंने बताया कि जैसे ही डोर टू डोर कचरा कलेक्शन (door to door kuda collection) की गाड़ी चिप वाले घर के बाहर पहुंचती है, उसका इन और आउट टाइम गाड़ी में लगी मशीन में दर्ज हो जाता है। जब तक गाड़ी घर से कचरा लेती है तब तक का पूरा समय गाड़ी में लगी मशीन में रिकॉर्ड होता है। हर वार्ड की एक गली की शुरुआत में, अंत में और मध्य के घर में चिप लगाई गई है। ताकी पूरी गली का रिकॉर्ड प्रमाणित हो सके। जिन घरों से कचरा नहीं उठेगा उसकी ऑनलाइन जानकारी सर्वर में दर्ज हो जायेगी, जिसके घर से कचरा नही उठाया जायेगा वहां रिकार्ड दर्ज नही होगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)