Home आस्था वैशाख में दान-पुण्य करने से सुख-समृद्धि में होती है वृद्धि, जानें इस...

वैशाख में दान-पुण्य करने से सुख-समृद्धि में होती है वृद्धि, जानें इस माह के व्रत एवं त्योहार

नई दिल्लीः हिंदू पंचांग का दूसरा माह वैशाख माह होता है इसकी शुरूआत हो चुकी है और यह 16 मई तक रहेगा। हिंदू मान्यताओं में वैशाख का विशेष महत्व है। इस माह स्नान दान करने के साथ ही भगवान विष्णु की आराधना करने का विधान है। इस माह का सीधा संबंध विशाखा नक्षत्र से माना गया है। विशाखा नक्षत्र के स्वामी देवगुरू बृहस्पति और देवराज इंद्र हैं। इसके चलते इस माह को काफी पवित्र माना जाता है। इस माह कई व्रत और त्योहार पड़ते है। इस दौरान स्नान दान करने से जीवन में शांति और सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है। इस माह संकष्टी चतुर्थी, गंगा सप्तमी, अक्षय तृतीया, कालाष्टमी व्रत समेत कई त्योहार पड़ते हैं। आइए जानते है इस माह पड़ने वाले व्रत और त्योहार के बारे में।

वैशाख माह के व्रत एवं त्योहार
19 अप्रैल- संकष्टी चतुर्थी व्रत।
23 अप्रैल- कालाष्टमी व्रत।
26 अप्रैल – वरुथिनी एकादशी व्रत।
28 अप्रैल – गुरु प्रदोष व्रत।
29 अप्रैल- मासिक शिवरात्रि।
30 अप्रैल- वैशाख अमावस्या, दक्षिण भारत में शनि जयंती।

ये भी पढ़ें..अमेरिका दौरे पर वित्त मंत्री सीतारमण, विश्व बैंक और IMF की…

1 मई – सूर्य ग्रहण।
3 मई – अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती।
8 मई – गंगा सप्तमी।
10 मई – सीता नवमी।
12 मई – मोहिनी एकादशी।
13 मई- प्रदोष व्रत।
14 मई- नरसिंह जयंती।
15 मई – वैशाख पूर्णिमा, वृषभ संक्रांति।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version