Donald Trump, America: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर से चर्चा में बने हुए हैं। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने फिर से विवादित बयान दिया हैं। डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अपनी एक रैली के संबोधित करते हुए बयान दिया कि, बिना दस्तावेज वाले प्रवासी अमेरिकी लोगों के खून में जहर घोलने का काम कर रहे हैं। जैसे ही डोनाल्ड ट्रंप ने ऐसा बयान दिया वैसे ही उनकी आलोचना शुरू हो गई। कई लोगों ने डोनाल्ड ट्रंप के इस बयान की आलोचना शुरू कर दी।
Donald Trump: राष्ट्रपति चुनाव से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने खोला वादों का पिटारा
Donald Trump के बयान की हुई आलोचना
ट्रंप ने अपने बयान में कहा कि, अप्रवासी दक्षिण अमेरिका के अलावा एशिया और अफ्रीका से अमेरिका आ रहे हैं। पूरी दुनिया से वे हमारे देश में प्रवेश कर रहे हैं। उनका कहना है कि वो हमारे देश के खून में जहर घोलने का काम कर रहे हैं। गौरतलब है कि इससे पहले इस साल सितंबर के महीने में एक इंटरव्यू के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने इसी तरह की भाषा का इस्तेमाल किया था।
ट्रंप के इस बयान पर येल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और फासीवाद पर किताब लिखने वाले जोनाथन स्टेनली की प्रतिक्रिया सामने आई हैं। जिसमें उन्होंने कहा कि, ट्रंप द्वारा इस तरह की भाषा का बार-बार इस्तेमाल करना खतरनाक है। उन्होंने ट्रंप के बयान की तुलना नाजी नेता एडॉल्फ हिटलर के बयानों से की है। हिटलर की किताब ‘मीन कैम्फ’ के अनुसार, टलर भी यहूदियों के लिए इसी तरह की भाषा इस्तेमाल करता था। हिटलर ने कहा था कि, यहूदी जर्मनी के खून में जहर घोलने का काम कर रहे हैं।
Donald Trump Case: पेशी से पहले पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गिरफ्तार, जुर्माना के बाद हुई रिहाई…
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए स्टेनली ने कहा कि, इंटरव्यू के बाद ट्रंप अब रैलियों में इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा कि, इस तरह के बयान अमेरिका में अप्रवासियों की सुरक्षा की दृष्टिकोण से चिंताजनक है।
अमेरिका में होने वाले हैं राष्ट्रपति चुनाव
बता दें कि अमेरिका में जल्द ही राष्ट्रपति चुनाव होने वाला है, डोनाल्ड ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी की ओर से 2024 में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)