Home अन्य क्राइम डोंबिवली गैंगरेपः पुलिस ने कोर्ट में पेश की 800 पन्नों की चार्जशीट

डोंबिवली गैंगरेपः पुलिस ने कोर्ट में पेश की 800 पन्नों की चार्जशीट

मुंबईः महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोंबिवली सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने शुक्रवार को 33 आरोपितों के खिलाफ 800 पन्नों की चार्जशीट कल्याण के स्पेशल कोर्ट में दाखिल की। पुलिस थाने में 22 सितंबर को यह मामला दर्ज किया गया था। सहायक पुलिस आयुक्त जयराम मोरे ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि इस मामले में पुलिस ने 121 गवाहों का बयान दर्ज किया है और मामले की जांच पूरी कर ली है।

ये भी पढ़ें..हैप्पी बर्थडेः बहुमुखी प्रतिभा के चलते बाॅलीवुड के शिखर तक पहुंचे जावेद जाफरी

पुलिस उपायुक्त सचिन गुंजाल ने घटना की जांच के लिए चार टीमें गठित की थीं। मामले की पड़ताल पुलिस उपायुक्त सोनाली ढ़ोले के नेतृत्व में की गई। चार्जशीट के मुताबिक आरोपितों ने डोंबिवली, बदलापुर, मुरबाड़, रबाले और अन्य स्थानों पर विगत 29 जनवरी से 22 सितंबर के बीच नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म किया। उसे नशीला पदार्थ भी खिलाया। मामले के कुल 33 आरोपितों में से चार नाबालिग जमानत पर बाहर हैं, जबकि 29 आरोपित न्यायिक हिरासत में हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version