Home जम्मू कश्मीर Doda Terrorist Attack: आतंकियों की अब खैर नहीं, जमीन पर तलाशी…आसमान से...

Doda Terrorist Attack: आतंकियों की अब खैर नहीं, जमीन पर तलाशी…आसमान से भी निगरानी

army-search-operation-in-forests

Doda Terrorist Attack, नई दिल्लीः जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के डोडा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के साथ सोमवार से रात मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ (Doda Encounter) में एक अफसर समेत 5 जवान शहीद हो गए हैं। इस ऑपरेशन को सेना, CRPF और पुलिस की संयुक्त टीम अंजाम दे रही है। फिलहाल सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कड़ी कर दी है, ताकि आतंकी भाग न सकें। आतंकियों की तलाश में सेना के हेलीकॉप्टर भी लगाए गए हैं। इस हमले को लेकर भारत सरकार सख्त मोड में नजर आ रही है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख से की बात

Doda Terrorist Attack के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी से फोन पर बात की। थल सेना प्रमुख ने रक्षा मंत्री को जमीनी हालात और डोडा में चल रहे आतंकवाद विरोधी अभियान की जानकारी दी।​ राजनाथ सिंह ने​ आतंकवाद विरोधी अभियान में भारतीय सेना के जवानों के शहीद होने पर गहरा दुख ​जताते हुए कहा कि मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।

बता दें कि सोमवार रात जम्मू-कश्मीर के डोडा इलाके में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान एक कर्नल समेत भारतीय सेना के चार जवान शहीद हो गए। उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन मंगलवार सुबह कैप्टन बृजेश थापा, नायक डी राजेश, सिपाही बिजेंद्र और सिपाही अजय ने दम तोड़ दिया। उनकी शहादत के बाद सेना प्रमुख जनरल द्विवेदी और भारतीय सेना के सभी रैंक के अधिकारियों ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि इन बहादुर जवानों ने डोडा इलाके में शांति सुनिश्चित करने के लिए आतंकवाद विरोधी अभियान चलाते हुए अपने प्राणों की आहुति दी। दुख की इस घड़ी में भारतीय सेना शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ी है।

तलाशी अभियान लगाए गए सेना के हेलीकॉप्टर

वहीं भारतीय सेना ने आज सुबह फिर से डोडा के जंगलों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है, क्योंकि इलाके में आतंकियों की तलाश जारी है। डोडा के जंगलों में तलाशी अभियान चलाने के लिए भारतीय सेना हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल कर रही है। पहाड़ की सबसे ऊंची चोटियों पर पाकिस्तानी आतंकी छिपे हुए हैं। कार्रवाई में स्पेशल फोर्स, डेल्टा फोर्स और जेकेपी एसओजी शामिल हैं। अधिकारियों के मुताबिक, जिले के देसा इलाके में आतंकियों से मुठभेड़ के बाद सोमवार शाम को सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त अभियान शुरू किया। घेराबंदी को मजबूत करने के लिए अतिरिक्त जवानों को बुलाया गया है।

ये भी पढ़ेंः-Doda Terrorist Attack के बाद एक्शन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सेना प्रमुख को दिया बड़ा निर्देश

Doda Terrorist Attack: भारी मात्रा में गोला-बारूद व हथियार बरामद

इससे पहले सोमवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में एक आतंकी ठिकाने से पुराने जंग लगे हथियार और गोला-बारूद बरामद किया। अधिकारियों के मुताबिक, बरामद सामान में एके-47 के 30 राउंड, एके-47 राइफल की एक मैगजीन और एक HE-36 हैंड ग्रेनेड शामिल हैं। यह बरामदगी जम्मू क्षेत्र में हाल ही में हुए आतंकी हमलों के बाद हुई है, जिसमें कठुआ में सेना के काफिले पर आतंकी हमला और जम्मू क्षेत्र के डोडा और उधमपुर में मुठभेड़ शामिल हैं।

उधर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल (एलजी) मनोज सिन्हा ने कहा, “डोडा जिले में हमारे सेना के जवानों और जेकेपी के जवानों पर हुए कायरतापूर्ण हमले के बारे में जानकर मुझे गहरा दुख हुआ है। देश की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि। शोक संतप्त परिवारों के सदस्यों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। हम अपने जवानों की मौत का बदला लेंगे और आतंकवादियों और उनके सहयोगियों के नापाक मंसूबों को नाकाम करेंगे।”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version