Home फीचर्ड Doda Terrorist Attack: शहीद कैप्टन बृजेश थापा का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव,...

Doda Terrorist Attack: शहीद कैप्टन बृजेश थापा का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव, कल होगा अंतिम संस्कार

captain-brijesh-thapa

Doda Terrorist Attack, कोलकाता: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हुए कैप्टन बृजेश थापा (Captain Brijesh Thapa) का पार्थिव शरीर गुरुवार को उनके गृहनगर लेबोंग लाया गया। शहीद कैप्टन को श्रद्धांजलि देने के लिए सिलीगुड़ी से लेबोंग के रास्ते में सैकड़ों लोग उमड़ पड़े। उनके पार्थिव शरीर को फूलों से सजे वाहन में ले जाया गया और पूरे रास्ते ‘बृजेश थापा अमर रहे’ के नारे गूंजते रहे।

Captain Brijesh Thapa: श्रद्धांजलि देने वालों का लगा तांता

शहीद कैप्टन का पार्थिव शरीर जब उनके पैतृक घर लेबोंग स्थित जिंग टी एस्टेट लाया गया तो पड़ोसी और आसपास के लोग श्रद्धांजलि देने पहुंचे। दार्जिलिंग जिले की जिलाधिकारी प्रीति गोयल ने बताया कि अंतिम संस्कार शुक्रवार सुबह होगा। दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट, पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला समेत अन्य लोग भी बागडोगरा हवाई अड्डे से सिलीगुड़ी के बेंगडुबी सैन्य स्टेशन पहुंचे और शहीद कैप्टन को श्रद्धांजलि दी।

ये भी पढ़ेंः-Doda Encounter: डोडा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी जारी, घने जंगल में छिपे बैठे हैं आतंकी

महज 27 साल के थे कैप्टन Brijesh Thapa

कैप्टन थापा भारतीय सेना में तीसरी पीढ़ी के अधिकारी थे। वह महज 27 साल के थे और पांच साल पहले भारतीय सेना में शामिल हुए थे। उनकी मां नीलिमा थापा ने बताया कि वह सेना की 145 एयर डिफेंस रेजिमेंट से थे और 10 राष्ट्रीय राइफल्स में प्रतिनियुक्ति पर थे। मार्च में उन्होंने घर पर छुट्टियां बिताई थीं और इसी महीने उन्हें लौटना था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version