Home प्रदेश वेतन के लिए जूनियर डाॅक्टरों की हड़ताल, मरीजों को नहीं मिल रहा...

वेतन के लिए जूनियर डाॅक्टरों की हड़ताल, मरीजों को नहीं मिल रहा इलाज

रांची : जमशेदपुर स्थित महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एमजीएमसीएच) के 200 से भी ज्यादा जूनियर डॉक्टर (doctors) और इंटर्न पिछले दो दिनों से हड़ताल (strike) पर हैं। इस वजह से दो दिनों में एक हजार से भी ज्यादा मरीजों को हॉस्पिटल से बगैर इलाज लौटना पड़ा है। इन डॉक्टरों को पिछले पांच महीनों से वेतन नहीं मिला है। आंदोलित डॉक्टरों का कहना है कि जब तक उनके अकाउंट में सैलरी नहीं आती, उनकी हड़ताल जारी रहेगी।

गौरतलब है कि एमजीएमसीएच झारखंड के कोल्हान प्रमंडल का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है। यहां आउटडोर और इनडोर की व्यवस्था जूनियर डॉक्टर (doctors) ही संभालते हैं। उनकी हड़ताल की वजह से हॉस्पिटल की व्यवस्था चरमरा गयी है। उनके आंदोलन की सूचना पकर जमशेदपुर पूर्वी विधायक सरयू राय अस्पताल पहुंचे और जूनियर डॉक्टरों को समझाने का प्रयास किया। सरयू राय ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव से फोन पर बात की है। उन्होंने दो दिनों में वेतन मिल जाने की बात कही है। सरयू राय ने कहा कि अगर दो दिनों में वेतन नहीं मिलता तो वे सचिवालय के बाहर धरने पर बैठेंगे।

ये भी पढ़ें..प्रधानमंत्री ने कहा- दुनिया में लोकतंत्र का जनक है भारत

इधर डॉक्टरों (doctors) ने कहा कि उन्हें आश्वासनों पर भरोसा नहीं है। उन्होंने इसी मांग को लेकर पहले भी हड़ताल की थी। तब स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बात की थी और दस दिनों में वेतन भुगतान की बात कही थी। इस आश्वासन के कई रोज गुजर गये हैं, लेकिन आज तक उन्हें भुगतान नहीं हुआ है। आखिर वो भूखे पेट कैसे काम कर सकते हैं।

इधर राज्य के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज रिम्स के जूनियर डॉक्टर भी कोरोना काल में की गयी सेवा के लिए घोषित इंसेंटिव के भुगतान की मांग को लेकर आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। रिम्स के जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन का कहना है कि जब कोरोना में अपनों ने साथ छोड़ दिया तो हमने अपनी जान की परवाह किए बिना मरीजों का इलाज किया। इस दौरान कुछ डॉक्टर भी मौत की नींद सो गए। इसके बाद भी रिम्स के 300 डॉक्टरों को कोविड इंसेंटिव नहीं मिला है। न तो स्वास्थ्य विभाग को हमारी चिंता है और न ही रिम्स प्रबंधन को। बताते चलें कि कोरोना में ड्यूटी करने वाले सभी हेल्थ वर्कर्स को एक महीने का अतिरिक्त पेमेंट देने की घोषणा की गयी थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version