सरकारी गाड़ी में ताश खेलते कर्मचारियों पर बरसे डीएम, अधिकारियों को भी लगाई फटकार

365

मेरठ: तहसील दिवस में अधिकारियों को लेकर पहुंचे सरकारी गाड़ी के चालकों को एक अधिकारी की गाड़ी में बैठ कर ताश खेलना भारी पड़ गया। जिलाधिकारी के बालाजी ने गाड़ी में ताश खेल रहे कर्मचारियों को आड़े हाथ लेते हुए जमकर लताड़ा। इसके बाद तहसील दिवस में शामिल होने आए अधिकारियों को भी कड़ी फटकार लगाई। जिलाधिकारी ने ताश खेलने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।

मवाना में मंगलवार को तहसील दिवस का आयोजन किया गया। जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी भी तहसील दिवस में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। जिलाधिकारी के बालाजी तहसील दिवस में बैठे हुए लोगों की समस्याओं को सुन रहे थे। इसी दौरान अचानक वह किसी काम से बाहर निकले। इसी बीच जिलाधिकारी की नजर जिला उद्यान अधिकारी की सरकारी गाड़ी में बैठ कर ताश खेल रहे कुछ कर्मचारियों पर पड़ गई।

यह भी पढ़ेंः-बर्थडे स्पेशल : ऐसे शुरू हुई थी दीपिका और रणवीर की लव स्टोरी

जिस पर जिलाधिकारी ने ताश खेल रहे कर्मचारियों को आड़े हाथ लेते हुए जमकर फटकार लगाई। इतना ही नहीं जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में शामिल होने आए उन अधिकारियों को भी जमकर लताड़ा। जिनके साथ आए कर्मचारी सरकारी गाड़ी में बैठकर ताश खेल रहे थे। जिलाधिकारी ने ताश खेलने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी। जिलाधिकारी के सख्त रवैये को देखकर कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।