प्रदेश छत्तीसगढ़ Featured

CM Mitan Yojana: डीएम बने मितान, राशन कार्ड देने हितग्राही के पहुंचे घर

CM Mitan Yojana: DM becomes Mitan, reaches home of beneficiary to give ration card
mitan-yojana रायगढ़ : छत्तीसगढ़ सरकार की मुख्यमंत्री मितान योजना (Chief Minister Mitan yojana) से लोगों को घर बैठे अपने जरूरी प्रमाण पत्र और दस्तावेज मिल रहे हैं। रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र के कबीर चौक निवासी ओमप्रकाश अग्रवाल ने राशन कार्ड बनवाने के लिए 14545 पर कॉल कर 5 जून को दस्तावेज दिया और आज 7 जून को उनका कार्ड बन कर तैयार हो गया। राशन कार्ड देने के लिए कलेक्टर तरण प्रकाश सिन्हा खुद मितान के रूप में ओमप्रकाश अग्रवाल और सुलोचना देवी अग्रवाल के घर गए और उनके राशन कार्ड उन्हें सौंपे। इस दौरान नगर आयुक्त संबित मिश्रा भी मौजूद रहे। ओमप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने नहीं सोचा था कि कार्ड देने के लिए कलेक्टर खुद मितान बनकर आएंगे। इस मौके पर कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश छत्तीसगढ़ की पहल पर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा नगर निगम क्षेत्रों में नागरिकों के घरों में नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए मितान योजना (Chief Minister Mitan yojana) शुरू की गई है। रायगढ़ निगम क्षेत्र में आज 5500वां दस्तावेज वितरित किया जा रहा है। इसके तहत आज लाभार्थी को उसका राशन कार्ड दे दिया गया है। राशन कार्ड की इस सुविधा को हाल ही में मितान योजना के तहत शामिल किया गया है। कलेक्टर ने कहा कि योजना का उद्देश्य लोगों को घर बैठे प्रमाण पत्र और दस्तावेज उपलब्ध कराना है. इसके लिए उन्हें बेवजह भटकना नहीं पड़ रहा है। यह भी पढे़ंः-Monsoon 2023: इस साल देर से पड़ेंगी बौछारें, इस दिन दस्तक देगा मानसून इसको लेकर ओमप्रकाश अग्रवाल ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनका राशन कार्ड सिर्फ एक कॉल से तैयार हो गया, जिसे जिलाधिकारी तरण प्रकाश सिन्हा खुद घर पहुंचे. उसने बताया कि 5 तारीख को उसने सारे दस्तावेज दे दिए और आज राशन कार्ड बनवाकर घर पहुंच गया। इसे कहीं जाने की जरूरत नहीं थी। उन्होंने लोगों के घरों में एक कॉल पर नागरिक सुविधाएं पहुंचाने की इस सुविधाजनक योजना के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)