Home उत्तर प्रदेश Fire In Hotel Levana : मंडलायुक्त ने होटल को सील कर ध्वस्तीकरण...

Fire In Hotel Levana : मंडलायुक्त ने होटल को सील कर ध्वस्तीकरण के दिये आदेश

लखनऊः राजधानी के हजरतगंज स्थित लेवाना सुइटस होटल में सोमवार को आग लगने और उसमें हुई लोगों की मृत्यु के बाद प्रशासन की ओर से कार्रवाई शुरु हो गई है। मंडलायुक्त जैकब रोशन ने होटल को नियमानुसार सील कर ध्वस्तीकरण के आदेश दिए हैं। एलडीए से मिली जानकारी के बाद मंडलायुक्त ने होटल का नक्शा पास हुए बिना, होटल का संचालन कराने में लिप्त अधिकारियों व कर्मियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए है।

इसी तरह शहर के तमाम होटलों के संबंध में एलडीए की ओर पूर्व में जारी किए गए नोटिस का क्रियान्वयन सुनिश्चित कराया जाये। जिन प्रकरणों में होटल स्वामियों द्वारा नोटिस के बाद भी अभिलेख प्रस्तुत नहीं किए गए उन होटलों को सील करने की कार्रवाई की जायेगी। मंडलायुक्त ने एलडीए उपाध्यक्ष को यह निर्देश दिए है कि कार्रवाई के बाद इसकी पूरी रिपोर्ट मंडलायुक्त कार्यालय भेजी जाए।

ये भी पढ़ें..Jharkhand Assembly Session: ‘आप चुप रहिये, आप एक भ्रष्ट मंत्री हैं’,…

वहीं, उन्होंने संचालन कराने में लिप्त अफसरों पर भी कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि सोमवार को लेवाना होटल की तीसरी मंजिल पर आग लग गई थीं। आग की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मी और एनडीआरएफ की टीम ने नौ घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में होटल में फंसे 24 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है। मुख्यमंत्री ने इस घटना को संज्ञान में लेकर मंडलायुक्त और पुलिस कमिश्नर को जांच के निर्देश दिए हैं।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

Exit mobile version