Haridwar News : जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने हर मिलाप मिशन जिला अस्तपताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंन इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों एवं तीमारदारों से स्वास्थ्य सुविधाओं व डॉक्टर्स की विजिट की जानकारी ली। इसके पश्चात OPD में पहुंचकर मरीजों से वार्ता की और व्यवस्थाओं तथा सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया।
एक्स-रे कक्ष में पाई गंदगी
जिलाधिकारी ने एक्स-रे कक्ष में निरीक्षण के दौरान सीलन पाए जाने पर नाराजगी जताई और भवन रेनोवेशन के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए। वहीं शौचालय में गंदगी देख जिलाधिकारी भड़क उठे और सफाई व्यवस्था बेहतर कराने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें: Kolkata: अंधविश्वास में चार साल की मासूम से दुष्कर्म-हत्या, तांत्रिक को फांसी, दादी को उम्रकैद
Haridwar News: संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशानिर्देश
उन्होंने कहा कि, ओपीडी पर्ची के लिए ऑनलाइन भुगतान की व्यवस्था की जाए, ताकि किसी को भी परेशानी न हो। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, अगर कोई स्पेशलिस्ट डॉक्टर अवकाश पर हो तो उसकी जानकारी मरीजों तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने एन्टी रैबीज तथा एन्टी डॉट्स दवाओं सहित विभिन्न प्रकार की दवाईयों की उपलब्धता व स्टॉक्स आदि के बारे में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए।