Home उत्तराखंड Haridwar News : जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण, अनुपस्थित कर्मचारियों पर सख्त...

Haridwar News : जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण, अनुपस्थित कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

haridwar-news

Haridwar News: मामला हरिद्वार का है जहां, जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने रोशनाबाद स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दैरान वहां कई कर्मचारी अनुपस्थित मिले। वहीं अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड कार्यालय रोशनाबाद में 10: 15 बजे की गई छापेमारी के दौरान अधिशासी अभियंता सहित 11 कार्मिक अनुपस्थित मिले।

अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन रोकने के आदेश  

बता दें, जिलाधिकारी ने छापेमारी के दौरान अनुपस्थित पाये गये सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का वेतन रोकने तथा स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने जनपद में तैनात सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए आदेश दिये कि, कोई भी अधिकारी एवं कर्मचारी अवकाश स्वीकृत कराये बिना कार्यालय से अनुपस्थित नहीं रहेगा।

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर चुनावः रविंदर रैना बोले- 8 अक्टूबर को पूर्ण बहुमत हासिल करेगी बीजेपी

कर्मचारियों को निर्धारित समय पर कार्यालय पहुंचना होगा- DM कर्मेंद्र सिंह 

वहीं जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने कहा कि, जनता के कार्यालय पहुंचने से पहले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्धारित समय पर कार्यालय पहुंचना होगा। साथ ही उन्होंने बताया कि, सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कार्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित किये जाने के लिए भविष्य में भी समय-समय पर औचक निरीक्षण किया जायेगा और अनुपस्थित पाये जाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

Exit mobile version