Home फीचर्ड जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वीवी प्रकाश का निधन, राहुल गांधी ने...

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वीवी प्रकाश का निधन, राहुल गांधी ने जताया दुख

नई दिल्ली: केरल के मलप्पुरम जिले के कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीवी प्रकाश (56) का गुरुवार सुबह निधन हो गया। सीने में दर्द होने पर उन्हें मंजेरी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका निधन हो गया। नीलांबुर निर्वाचन क्षेत्र से यूडीएफ उम्मीदवार वीवी प्रकाश के निधन पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने दुख जताया है।

वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “मलप्पुरम डीसीसी के अध्यक्ष और नीलांबुर से यूडीएफ उम्मीदवार वीवी प्रकाश जी का असामयिक निधन अत्यंत दुखद है। उन्हें कांग्रेस के एक ईमानदार और मेहनती सदस्य के रूप में याद किया जाएगा, जो हमेशा लोगों की मदद करने के लिए तैयार रहते थे। उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।”

यह भी पढ़ेंः-यूपी में रोजाना हो रहा छह लाख लीटर सैनिटाइजर का उत्‍पादन, बना रिकॉर्ड

वहीं कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट कर कहा, ‘हमारे सहयोगी वीवी प्रकाश, यूडीएफ निलाम्बुर के उम्मीदवार और मलप्पुरम डीसीसी के अध्यक्ष के असामयिक निधन की खबर सुनकर स्तब्ध और दुखी हूं। आज एक अच्छा इंसान और दयालु आत्मा हमसे दूर हो गई। उसे हमेशा नि:स्वार्थ काम के लिए याद किया जाएगा। यह पार्टी और समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है।’

Exit mobile version