जालौन : लगातार हो रही बारिश से नदियां उफान पर हैं, तो वहीं जालौन में जिला प्रशासन ने बाढ़ के सम्भावित खतरे को देखते हुए तैयारी पूरी कर ली है। डीएम के निर्देश पर बाढ़ से प्रभावित होने वाले 158 गांवो को चिन्हित कर 27 बाढ़ राहत चौकियां बनाई गईं हैं। इसके साथ ही अन्य व्यवस्थाओ को दुरुस्त किया गया है।
ये भी पढ़ें…बिहार में बारिश से बिगड़े हालात, कई नदियों का बढ़ा जलस्तर
बता दें कि जालौन जनपद से होकर यमुना, बेतवा, सिंध, कुंवारी व नून नदी गुजरती है। जिनमें बढ़ रहे जल स्तर को देखते हुए जिला प्रसाशन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिलाधिकारी चांदनी सिंह ने बताया कि नदियों का जलस्तर बढ़ने के बाद बाढ़ जैसे हालातो से निपटने के लिए बाढ़ से प्रभावित होने वाले 158 गावो को चिन्हित कर उनमें में 27 बाढ़ राहत चौकियां बनाई गई हैं। आपदा से निपटने के लिए मेडिकल टीमो के गठन के साथ साथ सभी आपातकालीन व्यवस्थाये पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि अभी खतरे की सम्भावना नहीं है। फिर भी जिला प्रशासन नदियों के जलस्तर पर नजर बनाए हुए है।
- मयंक राजपूत की रिपोर्ट
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)