Home उत्तर प्रदेश जल्द शुरू होगी लखनऊ से वाराणसी के बीच सीधी उड़ान, पर्यटन गतिविधियों...

जल्द शुरू होगी लखनऊ से वाराणसी के बीच सीधी उड़ान, पर्यटन गतिविधियों को मिलेगा बढ़ावा

flight

लखनऊः राजधानी लखनऊ से वाराणसी के बीच सीधी उड़ान जल्द शुरू होगी। केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पत्र के माध्यम से इसकी जानकारी दी है। केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ने पत्र से अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह के अनुरोध पर लखनऊ से वाराणसी तक सीधी उड़ान शुरू करने के लिए सभी अनुसूचित घरेलू विमानन कंपनियों के साथ विचार-विमर्श किया जा रहा है। शीघ्र ही इसके सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे।

उन्होंने पत्र में यह भी कहा है कि वाराणसी हवाई अड्डे से प्रति हफ्ते 414 विमानों का आवागमन होता है। इसमें इंडिगो, एयर इंडिया, गो-फर्स्ट एयर, स्पाइस जेट और विस्तारा विमानन कंपनियां उड़ानों का संचालन कर रही हैं। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह का कहना है कि लखनऊ से वाराणसी तक सीधी हवाई सेवा की सुविधा यात्रियों एवं श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराने के लिए केन्द्रीय विमानन मंत्री से अनुरोध किया था।

ये भी पढ़ें..कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सिंहदेव के इस्तीफे पर हुई…

लखनऊ से वाराणसी तक सीधी उड़ान की सुविधा प्राप्त हो जाने से प्रदेश में पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। देश-विदेश के सैलानी काशी और लखनऊ के धार्मिक, ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों का भ्रमण कर सकेंगे। इससे रोजगार के साथ राजस्व का अर्जन भी होगा।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

Exit mobile version