Home उत्तर प्रदेश CM योगी के बयान पर डिंपल यादव का तगड़ा जवाब, जानें उपचुनाव...

CM योगी के बयान पर डिंपल यादव का तगड़ा जवाब, जानें उपचुनाव से पहले क्या कुछ कहा…

MP-Dimple-Yadav

UP by-election  , मैनपुरीः उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। वोटिंग से पहले सपा और भाजपा में जमकर बयानबाजी हो रही है। सीएम योगी ने हाल ही में बयान दिया था ‘अगर बंटेंगे, तो कटेंगे’। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी और मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने पलटवार करते हुए कहा कि ऐसी सरकार और ऐसी सोच हमेशा बांटने का काम करती है। उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।

दरअसल डिंपल यादव सोमवार को पार्टी प्रत्याशी तेज प्रताप यादव के लिए प्रचार करने मैनपुरी पहुंचीं थी। यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने उनके सवालों के जवाब दिए और भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा। पत्रकारों ने पूछा कि चुनाव में नारे लगाने का सवाल ही नहीं उठता, पहले भाजपा ‘सबका साथ सबका विकास’ का नारा देती थी, जबकि अब वह ‘बंटोगे तो कटोगे ‘ के नारे के साथ चुनावी मैदान में है।

Dimple Yadav: भाजपा पर किया जोरदार हमला

इस पर डिंपल यादव ने कहा कि कहीं न कहीं मुझे लगता है कि यह उनकी नीयत और सोच को दर्शाता है। उन्होंने झूठे वादे किए। लोग पूछ रहे हैं, युवा पूछ रहे हैं कि हमारी नौकरियां कहां हैं, हमारा आरक्षण कहां है, किसान पूछ रहे हैं कि हमारी सस्ती बिजली कहां है, हमारी सुरक्षा कहां है। मुझे लगता है कि इन सब बातों से ध्यान हटाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेता आज ऐसे घटिया नारे दे रहे हैं।

बसपा सुप्रीमो ने कहा था कि न सपा, न भाजपा, बसपा में शामिल हो जाओगे तो सुरक्षित रहोगे। इस पर सपा सांसद ने कहा कि मुझे लगता है कि समाजवादी पार्टी अपनी पीडीए रणनीति के तहत सभी समाज और सभी वर्गों के लोगों को जोड़ने का काम लगातार कर रही है। मुझे खुशी है क्योंकि इस सरकार में लगातार अन्याय बढ़ रहा है। लोग अब समझ रहे हैं कि यह झूठे वादों की सरकार है। मुझे लगता है कि लोग अपने देश और अपने परिवार के भविष्य के लिए समाजवादी पार्टी से जुड़ेंगे।

UP by-election : भाजपा प्रत्याशी अनुज यादव पर कही ये बात

पत्रकारों ने पूछा कि आपके रिश्तेदार जो भाजपा प्रत्याशी अनुज यादव हैं, उनका कहना है कि सैफई का पूरा परिवार मेरे चुनाव लड़ने की वजह से प्रचार के लिए निकला है। इस पर डिंपल यादव ने कहा कि यह पूरा क्षेत्र हमारे परिवार जैसा है। यह विचारधारा की लड़ाई है।

ये भी पढ़ेंः- UP by-election : यूपी समेत तीन राज्यों में उपचुनाव की तारीख बदली, अब इस दिन पड़ेंगे वोट

एक तरफ नकारात्मक राजनीति करने वाले लोग हैं, जो गलत बातें कहते हैं और जो यह अच्छी तरह समझते हैं कि इसका समाज पर क्या असर पड़ता है, इसीलिए वे ऐसी बातें कहते हैं क्योंकि अब वे पूरी तरह से फेल हो चुके हैं, इसीलिए वे इस तरह के पटाखे छोड़ रहे हैं। लेकिन आज लोग और युवा जागरूक हैं, आज सभी समाज जागरूक हैं। आप देखेंगे कि परिणाम क्या होते हैं।

यूपी में बंद किए जा रहे 27 हजार से ज्यादा बेसिक स्कूल

पूरे उत्तर प्रदेश में 27 हजार से ज्यादा बेसिक स्कूल बंद किए जा रहे हैं, लेकिन प्रदेश में करीब 876 नई शराब की दुकानें खुलेंगी। इस पर डिंपल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने लगातार कॉलेज बनवाए हैं। नेताजी से लेकर अखिलेश जी तक हमारी पार्टी ने हमेशा कोशिश की है कि जब सरकार आई है तो हर गांव में स्कूल, कॉलेज, सैनिक स्कूल खोले जाएं। बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले ताकि वो अपना भविष्य उज्ज्वल बना सकें, लेकिन मौजूदा सरकार नहीं चाहती कि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले। ये सरकार बिना कोई काम किए घर बैठे वोट लेना चाहती है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version