Home राजनीति दिलीप घोष ने भाजपा पार्षद के खिलाफ की विवादित टिप्पणी, जानें क्या...

दिलीप घोष ने भाजपा पार्षद के खिलाफ की विवादित टिप्पणी, जानें क्या है पूरा मामला

खड़गपुर: खड़गपुर के 2 नम्बर वार्ड इलाके में पानी जमाव को लेकर स्थानीय लोगों के आक्रोश के बाद रविवार सुबह मेदिनीपुर से भाजपा सांसद दिलीप घोष ने आपा खो दिया। उन्होंने विवादित बयान देते हुए सुझाव दिया कि स्थानीय लोग स्थानीय भाजपा पार्षद के खिलाफ कार्रवाई करें। उसे लैम्पपोस्ट से बांध दे, उसके घर के सामने जाकर कचड़ा फेंक दे।

दरअसल खड़गपुर के भाजपा कार्यकर्ता चरणजीत सिंह घायल हो गए थे और करीब एक महीने से बिस्तर पर है। दिलीप घोष रविवार को वार्ड 2 के आनंदनगर स्थित उनके घर उनसे मिलने खड़गपुर गए थे। वहां से लौटते समय स्थानीय लोगों ने उनकी कार को घेरकर विरोध किया। इलाकों में जमें पानी समेत लोगों ने कई शिकायतें की जिसके बाद सांसद आपा खो बैठे। उन्होंने कहा मैं क्या-क्या करूँ ? मैंने सांसद निधि का भुगतान कर दिया है। नाला बना दिया है। क्या दिलीप घोष सब कुछ कर देंगे। उसके बाद निवासियों ने शिकायत किया कि स्थानीय भाजपा पार्षद कोई काम नहीं करते। वह इलाके में दिखाई भी नही देते। दिलीप घोष ने कहा कि उसे लैम्पपोस्ट में बांधकर रखिये, उसके घर के सामने जाकर कचड़ा फेंक दीजिए। इसके अलावा उन्होंने पार्षद के घर के सामने अधिक अभद्र भाषा में शौच करने की भी सलाह दी। उल्लेखनीय है कि खड़गपुर द्वितीय वार्ड के भाजपा पार्षद शुक्रराज कौर है। आरोप है कि पांच साल पहले चुने जाने के बाद से वह इस क्षेत्र में नहीं दिखे हैं।

यह भी पढ़ेंः-कोरोना के बावजूद लविवि में दाखिले को बढ़ा रूझान, 14.3 फीसदी अधिक विद्यार्थियों ने किया आवेदन

लगातार हो रही बारिश के कारण खड़गपुर के निवासियों को अभी भी पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इलाके में जल निकासी व्यवस्था, जमा पानी बिल्कुल नहीं निकल रहा। बारिश रुकने के चार-पांच दिन बाद सड़क जलमग्न है। ऐसे में शनिवार को भी दिलीप घोष ने खड़गपुर जाकर सत्ता पक्ष को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने कुछ नहीं किया। घाटाल तृणमूल सांसद अभिनेता देव पर भी दिलीप ने निशाना साधा क्योंकि पश्चिम मेदिनीपुर के अन्य स्थानों की तरह घाटाल में भी बारिश का पानी भर गया है। रविवार को एक बार फिर लोगों के आरोप सुनने के बाद अपनी नारजगी जाहिर की।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version