Home राजनीति Exit Poll 2024: दिग्विजय सिंह ने एग्जिट पोल पर उठाए सवाल, समर्थकों...

Exit Poll 2024: दिग्विजय सिंह ने एग्जिट पोल पर उठाए सवाल, समर्थकों को दी ये नसीहत

digvijaya-singh-on-mp-exit-poll-2024

Exit Poll 2024 Lok Sabha Elections, भोपालः लोकसभा चुनाव में सातवें चरण के मतदान के बाद अब एग्जिट पोल आने शुरु हो गए है। एग्जिट पोल में मध्य प्रदेश में भाजपा और एनडीए को भारी बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया है। वहीं एग्जिट पोल के बाद कांग्रेस नेता और एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh ) की प्रतिक्रिया सामने आई है। दिग्विजय सिंह ने इस एग्जिट पोल पर सवाल उठाए हैं।

MP Exit Poll 2024 पर दिग्विजय सिंह ने उठाए सवाल

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एग्जिट पोल पर सवाल उठाते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, “राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र तीन जिलों – राजगढ़, गुना और आगर मालवा में फैला हुआ है। अगर किसी टीवी चैनल को यहां एग्जिट पोल करना था तो उसे इन तीन जिलों में अपने लोगों को भेजना चाहिए था। क्या उन्होंने भेजा?” दिग्विजय सिंह ने आगे लिखा, “एक ही दिन में राघौगढ़ से सुसनेर तक एक साथ वोट डालकर बाहर आने वाले लोगों से यह पूछना संभव नहीं है कि उन्होंने किसे वोट दिया और एग्जिट पोल तैयार कर दिया जाए।

ये भी पढ़ेंः- Exit Poll 2024: एग्जिट पोल में इंडिया गठबंधन को झटका, तीसरी बार बन रही मोदी सरकार

 इसके लिए कम से कम 100 लोगों की टीम की जरूरत होती है। टीवी चैनलों के एग्जिट पोल में राजगढ़ को शामिल नहीं किया गया है। मैं अपने साथियों और समर्थकों से अपील करता हूं कि वे मतगणना पर नजर रखें ताकि कोई गड़बड़ी न हो। राजगढ़ में चुनाव आपकी मेहनत और जनता के समर्थन से लड़ा गया है। मतगणना का सिर्फ एक दिन बचा है।”

MP Exit Poll 2024 में  कांग्रेस को 3-5 सीटें

दिग्विजय सिंह ने अपने एजेंट से अनुरोध किया, “मेरे पास हमारे काउंटिंग एजेंट्स से बस एक और अनुरोध है, परिणाम घोषित होने तक अपनी टेबल मत छोड़ो। हमने लड़ाई लड़ी है और हम जीतेंगे।” मध्य प्रदेश में एग्जिट पोल ने दावा किया है कि बीजेपी और एनडीए को भारी बहुमत मिलेगा। राज्य में 29 लोकसभा सीटें हैं और ज्यादातर एग्जिट पोल ने भविष्यवाणी की है कि बीजेपी को 28 से 29 सीटें मिलेंगी। पिछले चुनाव में बीजेपी ने राज्य में 28 सीटें जीती थीं। हालांकि, इस बार कुछ एग्जिट पोल ने कांग्रेस को 3 से 5 सीटें दी हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version