Featured राजस्थान

कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर, प्रदेश के युवाओं को नहीं मिल रहा बेरोजगारी भत्ता- राठौड़

rajendra-rathore-1

चूरुः केंद्र की अग्निपथ योजना का देशभर में विरोध हो रहा है। युवाओं के साथ ही कांग्रेस भी इसके विरोध में उतर आई है। इसको लेकर विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव पारित कर अग्निपथ योजना का विरोध किया है। यह हमारे संविधान के प्रतिकूल है और संघवाद के खिलाफ है। सबको मालूम है कि सेना और सैन्य बल दोनों केन्द्रीय सूची के विषयगत है, जिस पर केंद्र सरकार को नीति बनाने का अधिकार है।

ये भी पढ़ें..महज 50 रुपये के लिए बचपन के दोस्त ने चाकू मार कर दी जिगरी यार की हत्या

उन्होंने कहा कि यह पहली सरकार होगी जिसने केंद्र की नीति का कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव पारित कर विरोध किया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री को पहले अपने गिरेबान में झांककर देखना चाहिए, जिन्होंने राजस्थान के बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी। उन्होंने प्रदेश के 26 लाख बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था। इसके बाद कांग्रेस सरकार ने बेरोजगारी भत्ते की योजना शुरू की। उसके साथ एक बेरोजगारी राइडर लगा दिया कि जो बेरोजगारी भत्ता लेता है, उसको प्रतिदिन 4 घंटे अप्रेंटिस करनी पड़ेगी। उसका नतीजा यह रहा कि आज प्रदेश में मात्र 53 हजार बेरोजगार बेरोजगारी भत्ता ले रहे है।

राठौड़ ने कहा कि यह वही सरकार है, जो गांव में पुलिसिंग को मजबूत करने के लिए ग्रामीण पुलिस रक्षक की योजना लेकर आई थी। उस योजना में देय मानदेय था, जो इन्होंने देना बंद कर दिया है। इनकी कथनी और करनी में बहुत अंतर है। राठौड़ ने कहा कि अग्निपथ योजना हिन्दुस्तान के बेरोजगारों को राष्ट्रवाद, राष्ट्र सेवा व राष्ट्र रक्षा के लिए प्रेरित करेगी। इस योजना से जो भी नौजवान फायदा लेना चाहता है, वो फायदा ले सकता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)