Home उत्तर प्रदेश हिन्दुओं पर बयानबाजी करने वाले रावण के खानदान के, ब्रज में बंद...

हिन्दुओं पर बयानबाजी करने वाले रावण के खानदान के, ब्रज में बंद होनी चाहिए शराब : बागेश्वर बाबा

dhirendra-shastri मथुराः वृन्दावन पहुंचे बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ( Dhirendra Shastri) ने कहा कि हिंदुओं के खिलाफ बयानबाजी करने वाले रावण के परिवार के लोग हैं। हम किसी भी निकम्मे नेता पर टिप्पणी नहीं करते। ये चालाक लोग हैं, स्थिति तो खम्भा नोचे नोचने वाली बिल्ली जैसी है। विचारों का कोई इलाज नहीं बचा। हिंदू जागृत हो रहे हैं, हिंदू एकजुट हो रहे हैं और हिंदू राष्ट्र बनेगा।’

पंडित धीरेंद्र शास्त्री वृन्दावन में मलूक पीठाधीश्वर राजेंद्र दास महाराज द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए यहां पहुंचे हैं। जहां उन्हें मुकुट पहनाकर सम्मानित किया गया और उनका आशीर्वाद लिया गया। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि बोलो- जय सीताराम जय बालाजी बागेश्वर महाराज। उन्होंने कहा कि ब्रज में मंदिरा यानी शराब की बिक्री पूरी तरह से बंद होनी चाहिए। यह सिर्फ उनकी नहीं बल्कि पूरे संत समाज की मांग है। सभ्य समाज में शराब का कोई स्थान नहीं है।

ये भी पढ़ें..पत्नी की हत्या कर घर में दफनाया था शव, कोर्ट ने सुनाया आजीवन कारावास

इसके अलावा उन्होंने सनातन धर्म के खिलाफ बयान देने वालों को रावण के परिवार का बताया। सनातन धर्म को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर उन्होंने कहा कि वह छोटे नेता हैं। वे प्रसिद्धि पाने के लिए बेतुके बयान देते हैं।’ किसी को भी उन्हें गंभीरता से नहीं लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि जल्द ही श्रीकृष्ण को उनकी जन्मभूमि मिल जाएगी। वह मथुरा-वृंदावन में भी अपना दरबार लगाने की योजना बना रहे हैं।

उल्लेखनीय रहे कि मलूक पीठाधीश्वर राजेंद्र दास महाराज द्वारा वृंदावन में आयोजित सप्त ऋषि पूजन में भाग लेने को धीरेंद्र मोहन शास्त्री वृंदावन आए। यहां उनके प्रशंसक भारी संख्या में पहुंचे। व्यवस्था संभालने में पुलिस-प्रशासन सहित निजी सुरक्षाकर्मियों के पसीने छूट गए। लोगों के साथ इस कार्यक्रम में धक्का-मुक्की भी हो गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version