Home मनोरंजन बॉलीवुड में आने को लेकर सहमत नहीं थे पिता धर्मेंद्र- ईशा

बॉलीवुड में आने को लेकर सहमत नहीं थे पिता धर्मेंद्र- ईशा

dharmendra-did-not-agree-with-isha-deol

Mumbai: हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी Isha deol को अभिनय के क्षेत्र में करियर बनाने की प्रेरणा घर से ही मिली, लेकिन धर्मेन्द्र अपनी बेटी ईशा के फिल्मों में आने के लिए सहमत नहीं थे। बाद में अपने माता-पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए ईशा ने सिनेमा में अपना करियर बनाने का फैसला किया।

दरअसल, Isha deol ने हाल ही में दिए गये एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि, जब मैंने बॉलीवुड में करियर बनाने के बारे में सोचा तो शुरुआत में हरी झंडी यानी अनुमति मिलना थोड़ा मुश्किल था, लेकिन अनुमति मिलने के बाद बोनी कपूर ने मुझे फिल्म ‘कोई मेरे दिल की से पूछे’ और फिल्म ‘ना तुम जानो ना हम’ की स्क्रीप्ट दिखाई। स्क्रिप्ट मुझे भी पसंद आई इसलिए मैं दोनों फिल्में एक साथ शूट करने लगी। साथ ही ईशा ने बताया कि, मेरे पिता नहीं चाहते थे कि मैं बॉलीवुड में अपना करियर बनाऊं। क्योंकि, वह हमारे बारे में बहुत ज्यादा चिंतित थे और हमारी जिंदगी को निजी रखना चाहते थे।

ये भी पढ़ें: अदिति राव हैदरी ने कराई थी प्लास्टिक सर्जरी, पुरानी फोटो देख फैंस हुए हैरान

बता दें, धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी दोनों ही बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं, लेकिन ये स्टारडम उनकी बेटी को नहीं मिला। उन्होंने ‘कोई मेरे दिल से पूछे’, ‘धूम’, ‘ना तुम जानो ना हम’, ‘युवा’, ‘आंखे’, ‘राज 3’, ‘एलओसी कारगिल’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आईं, लेकिन ईशा को सफलता नहीं मिली। इसलिए कुछ फिल्में फ्लॉप होने के बाद उन्होंने बॉलीवुड से ब्रेक ले लिया। इसी बीच कुछ दिनों से Isha deol  अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर सुर्खियों में थीं। दरअसल, ईशा अपने पति भरत तख्तानी से अलग हो गई हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले ही उन्होंने पति से अलग होने को लेकर खुलासा किया था। बता दें, उन्होंने साल 2012 में शादी किया था 12 साल की ग्हस्त जीवन में रहने के बाद अब उन्होंने अलग होने का फैसला किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

Exit mobile version