Home फीचर्ड Karan Deol के प्री-वेडिंग फंक्शन में जमकर थिरके धर्मेंद्र, सनी-बॉबी के साथ...

Karan Deol के प्री-वेडिंग फंक्शन में जमकर थिरके धर्मेंद्र, सनी-बॉबी के साथ रणवीर सिंह ने बांधा समा

karan-deol-sangeet-function

Karan Deol Sangeet Ceremony: मुंबईः सनी देओल (Sunny Deol) के बेटे करण देओल (Karan Deol) जल्द ही दूल्हा बनने वाले हैं। 18 जून को करण देओल द्रिशा आचार्य (Drisha Acharya) के साथ सात फेरे लेंगे। शादी से पहले सनी देओल के घर पर जश्न का माहौल है। बीते दिनों मेहंदी का फंक्शन हुआ था और उसके बाद संगीत कार्यक्रम हुआ। जिसमें पूरा देओल परिवार मस्ती के मूड में नजर आया।

करण देओल (Karan Deol) के दादाजी धर्मेंद्र (Dharmendra) ने भी अपने पुराने अंदाज में जमकर समा बांधा। तो वहीं पिता सनी देओल (Sunny Deol) भी बेटे की शादी में काफी खुश नजर आये। वह संगीत में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar2) के तारा सिंह वाले लुक में नजर आये। इतना ही नहीं सनी देओल (Sunny Deol) ने ‘गदर’ के मोस्ट पॉपुलर सॉन्ग ‘मैं निकला गड्डी लेके’ पर जमकर डांस भी किया।

भतीजे की शादी में जमकर थिरके बॉबी देओल

करण देओल (Karan Deol) की शादी से पहले हुए संगीत कार्यक्रम में बॉबी देओल ने भी जमकर डांस किया। उन्होंने पत्नी तान्या देओल (Tanya Deol) के साथ अपनी हिट फिल्म ‘बरसात’ के रोमांटिक सॉन्ग ‘हमको सिर्फ तुमसे प्यार है’ पर डांस किया।

रणवीर सिंह ने दूल्हे को गोद में उठाकर किया डांस

करण और द्रिशा के प्री वेडिंग फंक्शन में बॉलीवुड के कई और एक्टर्स ने चार चांद लगाया। बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) भी संगीत में पहुंचे और जमकर डांस किया। देओल परिवार के फंक्शन में पहुंचते ही अपने मस्तमौला अंदाज में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने पहले करण को गले लगा लिया। उन्होंने द्रिशा को भी विश किया। उसके बाद रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने स्टेज पर करण देओल को गोद में उठाकर खूब कदम थिरकाए। फंक्शन में रणवीर सिंह अपनी बहन रितिका के साथ पहुंचे थे।

पंजाबी रीति रिवाज से होगी करण-द्रिशा की शादी

करण और द्रिशा की मुंबई में ही पंजाबी रीति-रिवाज से शादी होगी। कपल के विवाह में परिवार और करीबी मित्र शिरकत करेंगे। बता दें कि द्रिशा आचार्य (Drisha Acharya) फेमस फिल्ममेकर बिमल रॉय की पोती हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version