धमतरी: धारदार हथियार चाकू लेकर घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई के बाद अब साइबर सेल ने एक मुहिम चलाकर ऑनलाइन चाकू (knife), बटंची मंगाने वालों के घर दबिश देकर 150 चाकू जब्त करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है। सभी को पहली बार में सलाह दी गई है। दोबारा पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
जिले के विभिन्न थाना चौकी क्षेत्रार्न्तगत ऑनलाइन शापिंग साइट से आपत्तिजनक चाकू, बटची मंगाए जा रहे हैं, जिससे अपराध घटित करने में एवं अनेक प्रकार के अप्रिय घटना घटित होने की संभावनायें बनी रहती हैं। जिसके रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल एवं नोडल अधिकारी अभिषेक केशरी के निर्देशन में ऑनलाइन शापिंग साईट से वर्ष 2021 एवं जून 2022 तक की अवधि में ऑनलाइन चाकू (बटंची) खरीद करने वाले व्यक्तियों की सूची मंगाई जो जिले के व्यक्तियों द्वारा मंगाए गए 150 चाकू (knife) बरामद किया गया है। जिसमें पेन चाकू, पेपर चाकू, कमांडो चाकू सहित अन्य प्रकार के चाकू (knife) शामिल हैं। अवैध रूप ऑनलाइन शापिंग साइट से धारदार व घातक चाकू मंगाने वालों पर धमतरी पुलिस द्वारा लगातार नजर रखी जा रही है।
ये भी पढ़ें..अब इस देश ने रूस को दिखायी आंखें, राजनयिकों को देश…
अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि यह ढाई महीने का अथक प्रयास था। जिसे दो पार्ट में पूरा किया गया। सबसे पहले सीधे कंपनी से संपर्क कर धमतरी जिले में ऑनलाइन चाकू (knife) मंगाने वालों की लिस्ट ली गई। फिर कुरियर वालों से संपर्क किया, उसके बाद जिन्होंने मंगाया है उनके घर पहुंचे। कई लोगों के मोबाइल नंबर बंद पाए गए कुछ लोग दूसरों के आईडी से मंगाए थे इसलिए उन तक पहुंचना थोड़ा मुश्किल हो रहा था। पहुंचने पर कुछ लोगों ने सीधा मना कर दिया लेकिन सख्ती बरतने पर आखिरकार उन्होंने अपना चाकू पुलिस को सौंप दिया। बताया गया कि चाकू मंगाने वालों में ज्यादातर नाबालिग थे। इसके अलावा कुछ पूर्व अपराधी किस्म के युवक भी थे। कुछ लोगों ने शौकिया तौर पर भी मंगाया था। इसमें से ज्यादातर दूसरों के नाम से मंगाते थे। पहली बार में समझाइश दी गई है दूसरी बार में अब कार्रवाई की जाएगी।
युवा वर्ग सही रास्ते पर चलें –
एसपी प्रशांत ठाकुर ने आम जनता से अपील की है कि वे ऑनलाइन शापिंग साईट्स से बंटची धारदार व घातक चाकू/गुप्ती (knife) जैसे अन्य हथियार न मंगाये तथा चाकूबाजों से संबंध में जानकारी देकर धमतरी पुलिस का सहयोग करें, जिससे चाकूबाजी की घटनाओं पर पूर्ण रूप से रोकथाम किया जा सके। धमतरी पुलिस द्वारा धारदार हथियार के विरुद्ध चलाया जा रहा अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि शौकिया तौर पर कुछ युवक चाकू रखते हैं और जोश में होश खो बैठते हैं जिसका अंजाम बुरा होता है।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…