यह शोभा यात्रा चांदनी चौक स्थित श्री आनंद कृष्ण बिहारी जी मंदिर से रवाना होकर जयपुर के मुख्य मार्ग, त्रिपोलिया बाजार, जौहरी बाजार, बापू बाजार, चौड़ा रोड होते हुए वापस श्री आनंद कृष्ण बिहारी जी मंदिर पहुंची। शोभा यात्रा में बैंडबाजे और हाथी-घोड़ों के साथ बग्घी में विराजित श्रीजी महाराज और संत वृन्द का श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। शोभा यात्रा के दौरान कई स्थानों पर भक्तों ने स्वागत द्वार बनाए तो कई स्थानों पर भक्तों ने श्रीजी महाराज की पूजा-अर्चना की। पूरी शोभा यात्रा के दौरान श्रद्धालु भाव-विभोर होकर नाचते, गाते और मधुर भक्ति संगीत बजाते हुए चल रहे थे।
ये भी पढ़ें..Ranchi: राजेंद्र चौक पर फ्लाई ओवर निर्माण को लेकर बदला रहेगा यातायात, देखें रूट
इसके बाद मंदिर में आयोजित धर्मसभा में अपने आशीर्वचन में महाराज ने छोटे बच्चों से लेकर युवाओं तक वैष्णव समाज के लोगों से सनातन एवं संप्रदाय की रीति-नीति के मूल्यों को आत्मसात करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सौभाग्य से हम ब्रह्मांड के सबसे बड़े वैष्णव संप्रदाय से जुड़े हैं। ऐसे में हमारा कर्तव्य बनता है कि नई पीढ़ी को संस्कारवान बनाएं। इसके लिए उन्हें दैनिक अनुष्ठानों और संध्या वंदन के साथ-साथ ठाकुर की सेवा से भी जुड़ना सिखाया जाना चाहिए। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने श्रीश्रीजी महाराज एवं संत वृंद का चरण वंदन किया. कार्यक्रम के अंत में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में पंगत प्रसादी ग्रहण की।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)