Home उत्तर प्रदेश नवरात्र के छठें दिन मां कात्यायनी देवी और ललिता गौरी के चरणों...

नवरात्र के छठें दिन मां कात्यायनी देवी और ललिता गौरी के चरणों में भक्तों ने टेका मत्था

वाराणसीः वासंतिक चैत्र नवरात्र के छठवें दिन गुरूवार को श्रद्धालुओं ने संकठा घाट पर आत्माविश्वेश्वर मंदिर परिसर स्थित मां कात्यायनी देवी और गौरी स्वरूप में ललिता गौरी के दरबार में हाजिरी लगाई। दरबार में भोर से ही श्रद्धालुओं देवी के दोनों स्वरूप के दरबार में पहुंचते रहे। भोर में शुरू हुआ दर्शन-पूजन देर रात तक चलता रहा। मां के दरबार में महिलाओं की भीड़ ज्यादा दिखी। मंगला आरती के पूर्वं मां को पंचामृत व गंगाजल से स्नान कराया गया। मंगला आरती के बाद माता के मंदिर का पट भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिया गया।

श्रद्धालुओं ने नारियल और चुनरी का प्रसाद चढ़ाकर माता से सौभाग्य की कामना की। मान्यता है कि देवताओं की कार्य सिद्धि के लिए भगवती महर्षि कात्यायन के आश्रम में प्रकट हुई थीं। महर्षि ने उन्हें कन्या का स्थान दिया, इसलिए देवी कात्यायनी के नाम से विख्यात हुईं। ‘देवानाम् कार्यसिद्धर्थ माविर्भवति सायदा’ अर्थात देवताओं का कार्य सिद्ध करने के उद्देश्य से भगवती समय-समय पर अनेक रूपों में अवतरित हुईं है। तीन नेत्रों से विभूषित माता के मुख पर सौम्यता है। इनका ध्यान करने से कष्टों से मुक्ति मिलती है। माता महाभय से भक्त की रक्षा करती हैं।

ये भी पढ़ें..बड़ा कदम ! अब हर सरकारी कार्यालय में चस्पा होंगे टोल…

नवगौरी के छठवें स्वरूप ललिता घाट स्थित मां ललिता गौरी भी देवताओं की मनोकामना पूर्ण करने के लिए प्रकट हुई। माता के इस अद्भुत रूप के दर्शन मात्र से मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। ललिता गौरी, ललिता तीर्थ क्षेत्र की परम रक्षा करती हैं तथा श्रद्धालुओं के विघ्नों को हरती हैं। मान्यता है कि ललिता गौरी के आराधना से व्यक्ति को ललित कलाओं में विशेष उपलब्धि प्राप्त होती है। देवी को गुड़हल का फूल विशेष रूप से प्रिय है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version