भोपाल: ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि भारत का इतिहास रहा है कि जब-जब देश को जरूरत पड़ी है, तब-तब किसी न किसी संत, महात्मा या महान व्यक्तित्व ने भारत में जन्म लिया है। संत रविदास भक्ति आंदोलन के महान संत थे, जिन्होंने कमजोर और विभाजित भारत को नई ऊर्जा दी। संत रविदास ने भी समाज को आजादी का महत्व बताया और सामाजिक विभाजन को पाटने का काम किया। भेदभाव, छुआछूत और भेदभाव के खिलाफ भी आवाज उठाई।
संत रविदास सभी के
उन्होंने कहा कि संत रविदास जी को धर्म, संप्रदाय या विचारधारा की सीमा तक सीमित नहीं किया जा सकता। संत रविदास सबके हैं।
उन्होंने कहा कि वंचित समाज को प्राथमिकता देने से समानता आती है। इसलिए हमारी सरकार ने उन लोगों को वर्ग विकास की मुख्य धारा से यथासंभव दूर रखने का काम किया है। पहले जो गरीब सबसे आखिरी में माने जाते थे, सबसे निचले पायदान पर माने जाते थे, आज उनके लिए बड़ी से बड़ी योजनाएं बनाई जाती हैं।
यह भी पढ़ेंः-अजब हाल! पासपोर्ट केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे थे सांसद, कर गए उद्घाटन, पंडित भी लाए साथ
मंत्री तोमर ने हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किये
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर के वार्ड 17 में आयोजित शिविर में कहा कि पिछले पांच वर्षों में ग्वालियर का चहुंमुखी विकास हुआ है। बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले, इसके लिए सीएम राइस स्कूल के साथ स्मार्ट स्कूल बनाये जा रहे हैं। मंत्री तोमर ने कहा कि घर के पास बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए वार्डों में संजीवनी क्लीनिक खोले जा रहे हैं। उन्होंने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई और हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किये। शिविर में क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित थे।