Home उत्तर प्रदेश डिप्टी सीएम ने कहा- प्रेरणा कैंटीन के माध्यम से लखपति बनेंगी समूह...

डिप्टी सीएम ने कहा- प्रेरणा कैंटीन के माध्यम से लखपति बनेंगी समूह की दीदियां

लखनऊः उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने शुक्रवार को लखपति दीदी के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में एक नई पहल की। उप मुख्यमंत्री ने राज्य में स्वयं सहायता समूहों द्वारा संचालित प्रेरणा कैंटीन के माध्यम से समूहों की दीदियों की आय बढ़ाने के प्रयासों को और मजबूत करने के निर्देश ग्रामीण विकास विभाग के संबंधित अधिकारियों को दिये हैं।

आत्मनिर्भर बनेंगी महिलाएं

प्रदेश में प्रेरणा कैंटीन के माध्यम से समूह सदस्यों को आर्थिक आय का मजबूत आधार मिल रहा है। समूह के सदस्य इस उद्यम को रुचिपूर्वक कर रहे हैं। समूह सदस्यों द्वारा प्रदेश में 1500 से अधिक प्रेरणा कैंटीन संचालित की जा रही हैं। यह प्रेरणा कैंटीन प्रदेश के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, विकास भवनों, चयनित महाविद्यालयों आदि में समूह की दीदियों द्वारा संचालित की जा रही है। इससे स्वयं सहायता समूह की महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर अपनी आय बढ़ाने के साथ-साथ अपने परिवार का आर्थिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक विकास कर रही हैं और लखपति दीदी बनने की ओर अग्रसर हैं। प्रेरणा कैंटीन के माध्यम से स्वयं सहायता समूह की महिलाएं स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बन रही हैं।

यह भी पढ़ेंः-Parliament Security Breach: पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए 5 आरोपी तैयार, पुलिस ने मांगी थी कोर्ट से अनुमित

उप मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के उपायुक्त (आजीविका मिशन) को निर्देश दिया है कि सभी जिलों के मुख्य बाजारों, मुख्य सड़कों के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों, नगर पालिकाओं, शहर में कैंटीन की सुविधा उपलब्ध कराकर समूह के सदस्यों को रोजगार उपलब्ध कराया जाये। परिषदें और नगर पंचायतें। लखपति महिला के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए विभागों के साथ अभिसरण के माध्यम से यह प्रयास लाभदायक होगा। स्थानीय स्तर पर निर्धारित स्थानों को चिन्हित कर प्रेरणा कैंटीन की स्थापना का कार्य प्राथमिकता पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version