देश

भवानीपुर उपचुनावः भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती, बारिश बन सकती है संकट

West Bengal Assembly LoP Suvendu Adhikari with  BJP candidate for Bhabanipur Priyanka Tibrewal during the last day of the election campaign ahead of the Bhabanipur by-election

कोलकाताः विधानसभा उपचुनाव से पहले भवानीपुर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं और केंद्रीय बलों की 15 कंपनियां तैनात की गई हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गुरुवार को मतदान केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा भी लागू कर दी गई है।

दक्षिण कोलकाता के भवानीपुर उपचुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार हैं, जबकि भाजपा ने प्रियंका टिबरेवाल को और माकपा ने श्रीजीब विश्वास को मैदान में उतारा है। भवानीपुर में 97 मतदान केंद्रों के 287 बूथों में से प्रत्येक के अंदर, केंद्रीय बलों के तीन जवानों को तैनात किया जाएगा। कोलकाता पुलिस के अधिकारी बूथों के बाहर सुरक्षा के प्रभारी होंगे।

कोलकाता पुलिस ने एक आदेश में कहा कि किसी भी मतदान परिसर की 200 मीटर की परिधि के भीतर पांच या अधिक व्यक्तियों की एक साथ उपस्थिति की अनुमति नहीं दी जाएगी। पत्थर, हथियार, पटाखे और अन्य विस्फोटक सामग्री ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। मतदान के दिन, 22 सेक्टर मोबाइल, नौ एचआरएफएस (हैवी रेडियो फ्लाइंग स्क्वॉड) टीमें, 13 त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी), नौ टीमें प्रत्येक स्टेटिक सर्विलांस टीम, फ्लाइंग स्क्वॉड और आसपास से अतिरिक्त संख्या में स्ट्राइकिंग फोर्स की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा, तीन सब-डिवीजन स्ट्राइकिंग फोर्स भी तैनात किए जाएंगे।

अधिकारी ने बताया कि भवानीपुर उपचुनाव के लिए एक अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के साथ चार संयुक्त पुलिस आयुक्त, 14 उपायुक्त और इतने ही सहायक आयुक्त तैनात किए गए हैं। भवानीपुर में 38 स्थानों पर पुलिस पिकेट लगाई गई है। हमने तीन अतिरिक्त नियंत्रण कक्ष भी खोले हैं। ईवीएम की सुरक्षा के लिए 141 विशेष वाहनों की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि लॉर्ड सिन्हा रोड स्थित सखावत मेमोरियल गवर्नमेंट गर्ल्स हाई स्कूल में ईवीएम रखने के लिए दो स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं।

यह भी पढ़ेंः-जल्द ही पूरा होगा कानपुर में मेट्रो ट्रेन का सपना, हवन-पूजन के बाद ट्रैक पर उतारे गये कोच

शहर में खराब मौसम को देखते हुए सभी पुलिसकर्मियों को रेनकोट पहनने और छाता लेकर चलने को कहा गया है। अधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग ने यहां मौसम की स्थिति को देखते हुए सिंचाई विभाग को भी अलर्ट रहने को कहा है। सभी मतदान केंद्रों को बाढ़ का पानी निकालने के लिए पंप तैयार रखने को कहा गया है। हमने सिंचाई विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग को भी भारी बारिश के कारण किसी भी आपात स्थिति में तैयार रहने को कहा है। एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि जंगीपुर और समसेरगंज में भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं, जहां गुरुवार को विधानसभा चुनाव होना हैं। जंगीपुर में 363 और समसेरगंज में 329 बूथ हैं। वोटों की गिनती तीन अक्टूबर को होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)